Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, November 18, 2019

नहाते समय 7 साल का पोता कुएं में गिरा तो दादी भी बचाने कूदीं, नहीं आता था तैरना, दोनों की मौत

गांव के लोग जब तक दौड़कर पहुंचे कुआं पर, तब तक दोनों की हो चुकी थी मौत

भास्कर संवाददाता|चंदेरी/अशोकनगर

घर से एक किमी दूर खेत पर हर दिन की तरह दादी कपड़े धो रही थी और पोता नहा रहा था। इसी बीच पोता कुआं में गिर गया। पोते को गिरता देख दादी ने भी कुआं में छलांग लगा दी। कुछ ही दूर खेत में खेल रही 5 साल की नातिन को नानी और ममेरा भाई दिखाई नहीं दिया तो कुआं के पास आकर देखते ही उसके होश उड़ गए। नानी को पानी में ऊपर नीचे होते देख उसने गांव की तरफ दौड़ लगाई और पूरी घटना अपनी मां को बताई। गांव में सूचना के बाद हाहाकार मचते ही जब तक परिजन पहुंचे तब तक दादी, पोते ही डूबने से मौत हो चुकी थी। एक साथ दोनों का पीएम कराने के बाद जब अर्थियां घर से उठी तो गांव में मातम छा गया।

ममता के वशीभूत होकर तैरना नहीं आने के बाद भी एक दादी अपने डूबते पोते को बचाने के लिए कुएं में कूंद गई। यह घटना विक्रमपुर गांव में सुबह 9 बजे के करीब घटी जब शिवांत पुत्र दिनेश कुशवाह अपनी दादी गुड्डी बाई प|ी जगत सिंह उम्र 44 साल और अपनी नातिन वैष्णवी उम्र 5 साल के साथ घर से करीब 1 किमी दूर खेत पर बने कुआं पर गई थी। नहाने के दौरान शिवांत कुआं में गिरा तो पास में कपड़े धो रही दादी भी पोते को बचाने के लिए कुआं में कूद गईं। पास में खेल रही मृतिका गुड्डीबाई की नातिन वैष्णवी को जब कुआं पर नानी और भाई नहीं दिखाई दिया तो वह दौड़कर कुएं के पास आई जहां उसकी नानी पानी के अंदर ऊपर नीचे हो रही थी। तत्काल वैष्णवी ने कुआं से दौड़ लगा दी और अपनी मां विनिता को पूरी घटना बताई। गांव में जानकारी लगते ही हाहाकार मच गया। परिजन और ग्रामीण दौड़कर कुआं तक पहुंचे और दोनों को निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

दो फीट की थी मुंडेर : जिस कुआं पर यह घटना हुई उसके चारों तरफ दो फीट की मुंडेर भी बनी हुई है। वहीं पास में बाल्टी रस्सी रखी थी। जब बच्चे को कुआं से निकाला गया तो वह नग्न था। इसलिए पुलिस का मानना है कि नहाने के दौरान शिवांत गिरा होगा और उसको बचाने के लिए दादी ने भी छलांग लगाई दी।

घटना के बाद गांव में पसरा मातम, एक साथ उठी दादी, पोते की अर्थियां

एक साथ उठी दादी, पोता की अर्थी तो आंखें हुई नम

करीब 4 बजे दोनों के शव गांव में पहुंचे तो घर के अलावा पूरे गांव में मातम पसर गया। जब दोनों दादी पोता की अर्थियां अंतिम संस्कार के लिए निकली तो हर एक की आंखें नम हो गईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ashoknagar News - mp news when the 7 year old grandson fell in the well while taking bath grandmother also jumped to save could not swim both died
Ashoknagar News - mp news when the 7 year old grandson fell in the well while taking bath grandmother also jumped to save could not swim both died
Ashoknagar News - mp news when the 7 year old grandson fell in the well while taking bath grandmother also jumped to save could not swim both died


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NUWsiC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot