शाहिद कपूर ने फिल्म 'इश्क विश्क' (Ishq Vishk) से बॉलिवुड में एंट्री मारी थी और इस फिल्म में उनकी हिरोइन थीं शेनाज ट्रेजरीवाला (Shenaz Treasury)। शेनाज (Shenaz Treasury) की भी यह पहली बॉलिवुड फिल्म थी, हालांकि कैमरे के सामने वह पहले से माहिर थीं। शेनाज अपनी क्यूटनेस से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं। हालांकि, बॉलिवुड में शेनाज का सफर बहुत लंबा नहीं रहा और इन दिनों वह ग्लैमर की दुनिया से काफी दूर रह रही हैं। आइए जानें, शेनाज इन दिनों कहां व्यस्त हैं, क्या करती हैं और अब वह कैसी दिखती हैं। शेनाज 'इश्क विश्क' से पहले टेलिविजन की दुनिया में अच्छा नाम कमा चुकी थीं। शेनाज एमटीवी पर वीजे थीं और कुछ विज्ञापन भी कर चुकी थीं। 'इश्क विश्क' (2003) से पहले शेनाज ने तेलुगु फिल्म 'एडूरुलेनी मनिषि' (2001) में काम कर चुकी थीं। 'इश्क विश्क' में शेनाज का किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि उन्हें बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया। शेनाज ने इसके बाद 'हम तुम', 'डेल्ही बेली', 'मुन्ना माइकल' जैसी कई बॉलिवुड फिल्मों में नजर आईं। देखा जाए तो शेनाज का फिल्मी करियर बहुत हिट नहीं रहा और साल 2001 में वह अमेरिका चली गईं। इसके बाद भी उन्होंने कुछ बॉलिवुड फिल्में कीं। साल 2018 में आखिरी बार शेनाज सैफ अली खान की फिल्म 'कालाकांडी' में नजर आईं। अमेरिका में भी उन्होंने टीवी शो 'वन लाइफ टु लिव' में काम किया और करीब 3 सालों तक इस शो से जुड़ी रहीं। इसी के साथ वह अमेरिकन कॉमिडी शो 'ब्राउन नेशन' से भी जुड़ी हैं। इन दिनों शेनाज ट्रैवल व्लॉगर बन गई हैं। शेनाज सोशल मीडिया पर खूबसूरत जगहों पर अपने ट्रैवल के वीडियोज़ और तस्वीरें शेयर किया करती हैं। शेनाज सोशल मीडिया पर शेयर अपनी तस्वीरों और वीडियो में आज भी वैसी ही नजर आती हैं, जैसी अपनी डेब्यू फिल्म में थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mzhbun

No comments:
Post a Comment