Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, August 25, 2021

Shershaah Cast Fees: सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने 'शेरशाह' बनने के लिए ली करोड़ों की फीस, कियारा भी कम नहीं!

करगिल वॉर के हीरो कैप्‍टन विक्रम बत्रा की बयॉपिक 'शेरशाह' (Shershaah) ने इन दिनों धूम मचा रखी है। ओटीटी पर रिलीज यह फिल्‍म जहां IMDb पर 8.9 रेटिंग के साथ नंबर-1 'टॉप रेटेड हिंदी मूवी' बन गई है, वहीं हिंदुस्‍तान से लेकर पाकिस्‍तान तक फिल्‍म की तारीफ हो रही है। बतौर ऐक्‍टर इसे सिद्धार्थ मल्‍होत्रा (Sidharth Malhotra) की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस कहा जा रहा है, जबकि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की क्‍यूटनेस ने एक बार फिर दिलों पर छुरियां चलाई हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि पर्दे पर कैप्‍टन विक्रम बनने के लिए सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और डिम्‍पल चीमा बनने के लिए कियारा आडवाणी ने कितनी फीस (Shershaah Cast Fees) ली है?

'शेरशाह' (Shershaah) ने इन दिनों धूम मचा रखी है। ओटीटी पर रिलीज यह फिल्‍म IMDb पर 8.9 रेटिंग के साथ नंबर-1 'टॉप रेटेड हिंदी मूवी' बन गई है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्‍होत्रा (Sidharth Malhotra) से लेकर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) तक ने फिल्‍म के लिए कितनी फीस (Shershaah Cast Fees) ली है?


Shershaah Cast Fees: सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने 'शेरशाह' बनने के लिए ली करोड़ों की फीस, कियारा भी कम नहीं!

करगिल वॉर के हीरो कैप्‍टन विक्रम बत्रा की बयॉपिक 'शेरशाह' (Shershaah) ने इन दिनों धूम मचा रखी है। ओटीटी पर रिलीज यह फिल्‍म जहां IMDb पर 8.9 रेटिंग के साथ नंबर-1 'टॉप रेटेड हिंदी मूवी' बन गई है, वहीं हिंदुस्‍तान से लेकर पाकिस्‍तान तक फिल्‍म की तारीफ हो रही है। बतौर ऐक्‍टर इसे सिद्धार्थ मल्‍होत्रा (Sidharth Malhotra) की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस कहा जा रहा है, जबकि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की क्‍यूटनेस ने एक बार फिर दिलों पर छुरियां चलाई हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि पर्दे पर कैप्‍टन विक्रम बनने के लिए सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और डिम्‍पल चीमा बनने के लिए कियारा आडवाणी ने कितनी फीस (Shershaah Cast Fees) ली है?



सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने चार्ज किए 7 करोड़ रुपये!
सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने चार्ज किए 7 करोड़ रुपये!

'शेरशाह' 12 अगस्‍त, 2021 को रिलीज हुई थी। अब फिल्‍म की रिलीज के हफ्तों बाद फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट की फीस को लेकर खुलासा हुआ है। बताया जाता है कि फिल्‍म के लिए सबसे ज्‍यादा फीस लीड ऐक्‍टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने ली है। 'बॉलिवुड लाइफ' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म के लिए सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने 7 करोड़ रुपये की फीस ली है। फिल्‍म के लिए उन्‍होंने खूब ट्रेनिंग भी की। बंदूक चलाने से लेकर अपनी फिटनेस पर भी सिद्धार्थ ने खूब मेहनत की।



कियारा आडवाणी ने ली 4 करोड़ रुपये की फीस!
कियारा आडवाणी ने ली 4 करोड़ रुपये की फीस!

'शेरशाह' में कैप्‍टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिम्‍पल चीमा का किरदार कियारा आडवाणी ने निभाया है। हालांकि, इस फिल्‍म में कियारा का किरदार बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन वह जब भी पर्दे पर आती हैं, अच्‍छी लगती हैं। खासकर फिल्‍म के क्‍लाइमैक्‍स में फ्यूनरल सीन में कियारा की ऐक्‍ट‍िंग ने हर किसी की आंखों में नमी ला दी। बताया जाता है कि इस किरदार को निभाने के लिए कियारा ने 4 करोड़ रुपये की फीस ली है।



निकितन धीर ने लिए लाखों रुपये
निकितन धीर ने लिए लाखों रुपये

फिल्‍म के बाकी कास्‍ट में निकितन धीर ने मेजर अजय सिंह जसरोटिया का किरदार निभाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'शेरशाह' में करीब आधे घंटे से अध‍िक के रोल के लिए उन्‍होंने 35 लाख रुपये की फीस ली है।



श‍िव पंडित ने चार्ज किए 45 लाख रुपये!
श‍िव पंडित ने चार्ज किए 45 लाख रुपये!

ऐक्‍टर श‍िव पंडित फिल्‍म में लेफ्ट‍िनेंट संजीव जिम्‍मी जामवाल के किरदार में हैं। उन्‍होंने इस किरदार को निभाने के लिए 45 लाख रुपये चार्ज किए हैं।



पवन कल्‍याण और मीर सरवर की फीस
पवन कल्‍याण और मीर सरवर की फीस

कैप्‍टन विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा का किरदार निभाने वाले पवन कल्‍याण ने कथ‍ित तौर पर 50 लाख रुपये की फीस ली है। जबकि मीर सरवर ने 25 लाख रुपये चार्ज किए हैं। मीर सरवर फिल्‍म में 'हैदर' का किरदार निभा रहे हैं।



अनिल चरणजीत ने भी कमाए 25 लाख!
अनिल चरणजीत ने भी कमाए 25 लाख!

फिल्‍म में कैप्‍टन विक्रम बत्रा के खास दोस्‍त सुबेदार बंसी लाल का किरदार नि‍भाने के लिए अनिल चरणजीत ने कथ‍ित तौर पर 25 लाख रुपये की फीस ली है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zijKnR

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot