देशभर में रविवार यानी 22 अगस्त को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर बॉलिवुड इंडस्ट्री में भाई-बहनों ने अपने प्यारे रिश्ते को और अधिक मजूबत किया और खुशनुमा पलों को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के बीच शेयर किया। अक्षय कुमार और कंगना रनौत से लेकर अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर तमाम बी-टाउन सिलेब्स ने रक्षाबंधन के अवसर तस्वीरें शेयर की हैं।देशभर में रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर बॉलिवुड इंडस्ट्री में भाई-बहनों ने अपने प्यारे रिश्ते को दिखाया। स्टार्स ने खुशनुमा पलों को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के बीच शेयर किया।

देशभर में रविवार यानी 22 अगस्त को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर बॉलिवुड इंडस्ट्री में भाई-बहनों ने अपने प्यारे रिश्ते को और अधिक मजूबत किया और खुशनुमा पलों को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के बीच शेयर किया। अक्षय कुमार और कंगना रनौत से लेकर अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर तमाम बी-टाउन सिलेब्स ने रक्षाबंधन के अवसर तस्वीरें शेयर की हैं।
अक्षय कुमार और अलका

अक्षय कुमार ने बहन के साथ तस्वीर शेयर की है। इसके साथ लिखा, 'जब भी कोई दुविधा होती तो मैं इनके पास ही जाता हूं, वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं, जब मैं गलत था तो मुझे सही किया, मेरी सफलताओं पर सबसे ज्यादा खुश हुईं। मैं जिन्हें भी जानता हूं उनमें से सबसे निस्वार्थ इंसान, मेरी बहन अलका। मैं इनके बिना वो इंसान नहीं बन पाता, जो मैं आज हूं। हैपी रक्षाबंधन।'
भाई के साथ कंगना रनौत

कंगना रनौत ने भाई को राखी को राखी बांधते हुए तस्वीर शेयर की। कैप्शन में लिखा, 'तेजस की शूटिंग के दौरान रक्षाबंधन का सेलिब्रेशन... आप भले ही सबसे शक्तिशाली महिला हो सकती हैं फिर भी अपने भाई को सुरक्षात्मक, ईमानदार और सहायक होने के लिए प्यार करती हैं। आपके पास सब कुछ हो सकता है फिर भी राखी के लिए तत्पर रहते हैं क्योंकि भइया और भाभी ने उनको मेहनत की कमाई से खरीदा। यह आपको किसी नारीवादी से कम नहीं बनाता। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।'
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अटूट बंधन'
रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर

रिद्धिमा कपूर ने अपने भाई रणबीर कपूर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बेस्ट भाई हैप्पी राखी, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।'
सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने रक्षाबंधन के मौके पर तस्वीर शेयर कर लिखा, एक ही पेड़ के अखरोट... रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन

श्वेता बच्चन ने भाई अभिषेक बच्चन के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, 'प्लॉटिंग करना हो या फिर पोज देना हो। हैपी रक्षाबंंधन'
दिव्या दत्ता

दिव्या दत्ता ने भाई के साथ तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'डॉ राहुल एस दत्ता और दुनिया के सभी प्यारे भाई-बहनों को हैपी रक्षाबंधन।'
मंदिरा बेदी और उनका भाई

मंदिरा बेदी ने भाई के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे भाई को हैपी राखी। जो मेरा साउंडिंग बोर्ड, मेरा दोस्त, मेरे तर्क की आवाज, मेरी दृष्टकोण को दिशा देने वाला और सबसे अच्छा व्यक्ति जिसे मैं जानती हूं! लव यू भइया।'
नेहा धूपिया

नेहा धूपिया ने तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ लिखा, 'हमारी तरफ से आप सबको हैपी राखी... खुश रहें और सुरक्षित रहें।'
रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने अपनी बहन के साथ तस्वीर शेयर की है। इसके साथ लिखा, 'हम सभी जानते हैं कि कौन किसकी रक्षा कर रहा है। बंधन... रक्षाबंधन। डॉ अंजलि हुड्डा ने उन्हें राखी बांधी।'
तुषार कपूर और एकता कपूर

तुषार कपूर ने अपनी बहन एकता कपूर के साथ की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'हैपी रक्षाबंधन। फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में...।'
यामी गौतम

यामी गौतम ने अपने छोटे भाई ओजस गौतम के साथ तस्वीर शेयर की है। इसके साथ लिखा, 'जीवन के अगले पड़ाव पर जाने के लिए मेरी सहायता करते हुए मेरा छोटा भाई ओजस। मुझे पता नहीं था, आप इतने जल्दी बड़े हो गए। मेरा हाथ पकड़कर हमेशा ताकत देते हैं और सपॉर्ट करते हैं। हैपी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं ओजस गौतम।'
फरहान अख्तर और जोया अख्तर

जोया अख्तर ने भाई फरहान अख्तर के साथ तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, जोया अख्तर फरहान और मैं। हैपी रक्षाबंधन
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sCcZed

No comments:
Post a Comment