22 अगस्त को रक्षाबंधन () पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। 'सुपर डांसर चैप्टर 4' () में भी इसे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ऐसा भी पल आया जब जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और गीता कपूर (Geeta Kapur) भावुक हो गईं। दरअसल गीता कपूर, शो के होस्ट और ऐक्टर परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) को अपना भाई मानती हैं। गीता ने स्टेज पर जाकर सबसे पहले परितोष की आरती उतारी और फिर राखी बांधी। इसके बाद उन्होंने शो का शुक्रिया अदा किया कि उन्हें परितोष जैसा भाई और शिल्पा जैसी दोस्त व बहन मिली है। शिल्पा ने तब गीता के लिए ऐसी बात कही कि वह भावुक हो गईं। मेकर्स ने 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में राखी सेलिब्रेशन का प्रोमो रिलीज किया है। पढ़ें: प्रोमो में गीता कपूर कहती नजर आ रही हैं, 'रक्षाबंधन पर इस मंच ने मुझे एक भाई तो दे दिया पर साथ ही साथ एक अच्छी दोस्त और बहन भी दे दी। रक्षा बंधन के दिन हम सिर्फ भाइयों को ही क्यूं राखी बांधते हैं?' यह सुनकर गीता और शिल्पा थोड़ा इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं, 'गीता को पता है कि मैं उसका साथ कभी नहीं छोड़ूंगी। और वो बोले या नहीं बोले, मुझे पता है कि वो मेरा साथ कभी नहीं छोड़ेगी। बता दें कि राज कुंद्रा ने करीब 3 हफ्तों बाद हाल ही 'सुपर डांसर 4' में जज के तौर पर वापसी की है। 3 हफ्ते पहले पति राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद से ऐक्ट्रेस ने शो से दूरी बना ली थी। लेकिन हाल ही उन्होंने पूरी हिम्मत के साथ शो में जोरदार वापसी की। वापसी पर शिल्पा का सारे कंटेस्टेंट्स और जज गीता कपूर व अनुराग बसु ने ऐसा स्वागत किया कि ऐक्ट्रेस रो पड़ीं। इस एपिसोड को 22 अगस्त को टेलिकास्ट किया जाएगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y1OBUo

No comments:
Post a Comment