22 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) है और सारे भाई-बहन इस मौके पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने और गिफ्ट देने में लगे हुए। आम लोगों के अलावा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। अली गोनी () से लेकर रश्मि देसाई (Rashami Desai), नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) तक ने रक्षाबंधन पर राखी बांधी और भाइयों से गिफ्ट लिए। टीवी शो 'अनुपमां' (Anupamaa) की लीड ऐक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने भाई विजय गांगुली को राखी बांधने के बाद यह तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, 'फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरा भाई है। सारी उम्र हमें संग रहना है। हैपी रक्षाबंधन।' पढ़ें: एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने भाई तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) को राखी बांधन के बाद यह प्यारी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'बेस्ट पापा, बेस्ट भाई, बेस्ट बेटा और बेस्ट मामा। मेरे हिसाब से एक तुम ही हो जो सारे रिश्ते शिद्दत से निभाते और जीते हो। तुम सबसे स्ट्रॉग और ऐसे इंसान हो जिस पर पर निर्भर हो सकती हूं। जब किसी के पास तुम्हारे बारे में गलत कहने के लिए कुछ नहीं हो तो समझ लो कि तुम स्पेशल हो और वो तुम हो मेरे भाई।' ऐक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने भाई को राखी बांधते हुए ये तस्वीरें शेयर कीं और साथ में लिखा, 'हैपी रक्षाबंधन।' ऐक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) दो साल से अली गोनी को राखी बांध रही हैं और उन्हें 'मुंहबोला भाई' बताती हैं। रक्षाबंधन पर अली ने अविका को राखी बंधवाने के बाद पैसे भी दिए। नेहा कक्कड़ ने रक्षाबंधन पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह दिखा रही हैं कि राखी पर भाई टोनी कक्कड़ उन्हें गिफ्ट में सिर्फ एक रुपया दिया है। अन्य टीवी स्टार्स ने कैसे रक्षाबंधन मनाया, यहां देखें: डोनल बिष्ट अर्जुन बिजलानी काम्या पंजाबी रोहन मेहरा, अशनूर कौर रश्मि देसाई
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WbNfJu

No comments:
Post a Comment