Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, August 20, 2021

Pratik-Zeeshan Fight: टास्क में प्रतीक-जीशान की हुई 'हाथापाई', राकेश-शमिता पर फूटा गुस्सा

'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में एक बार टास्क के दौरान हंगामा मच गया और नौबत धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गई। बिग बॉस के घर में अब तक हुए हर टास्क में घरवालों के बीच खूब नोंक-झोंक और पर्सनल कॉमेंट तक देखने को मिले, लेकिन अब जो टास्क हुआ, उसमें न सिर्फ घर की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया गया, बल्कि खूब धक्का-मुक्की भी हुई। मुद्दा दरअसल जीशान खान () से शुरू हुई। जीशान ने जब देखा कि टास्क के दौरान चीजें उनके मनमुताबिक नहीं चल रही हैं तो उन्होंने अचानक ही प्रतीक सहजपाल () के पास जाकर चीजें फेंकनी शुरू कर दीं। प्रतीक ने जब रोकने की कोशिश की तो जीशान ने उन्हें जोर का धक्का दिया। बात आगे बढ़ गई और धक्का-मुक्की तक जा पहुंची। शमिता और राकेश पर बरसे घरवाले इस दौरान टास्क के संचालक शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने बीच-बचाव करने के बजाय प्रतीक, मूस (Moose Jattana) और निशांत (Nishant Bhatt) की टीम को टास्क से ही डिस्क्वॉलिफाई कर दिया। यह देख मूस, निशांत और प्रतीक गुस्से से फट पड़े और दोनों पर सवाल उठाए। नेहा भसीन और मिलिंद गाबा का हुआ झगड़ा वहीं दूसरी ओर इसी टास्क के दौरान नेहा भसीन और मिलिंद गाबा का भी झगड़ा हो गया। टास्क के दौरान मिलिंद ने नेहा को सही से ड्रॉ करने के लिए कहा और इसी बात पर नेहा, मिलिंद पर भड़क गईं। उन्होंने मिलिंद को चेतावनी दी कि वह उनसे इस तरह की टोन में बात न करें। बता दें कि मिलिंद गाबा (Millind Gaba), नेहा भसीन (Neha Bhasin) के कनेक्शन हैं। दोनों के बीच काफी वक्त से मनमुटाव चल रहा था। नेहा भसीन को अकसर इस बात पर एतराज रहा कि मिलिंद उनसे ज्यादा अक्षरा सिंह के साथ वक्त बिताते हैं। वह उनकी बात नहीं मानते। जबकि मिलिंद की मानें तो वह अपने लेवल पर नेहा को पूरी तरह सपॉर्ट करते हैं और दोस्ती व गेम को अलग रखते हैं। प्रतीक के साथ दोस्ती बढ़ा रहीं नेहा हालांकि इतने मनमुटाव के बाद भी नेहा भसीन और मिलिंद का पैचअप हो गया था, लेकिन अब जो लड़ाई हुई है, उसे देखकर लग रहा है कि नेहा और मिलिंद का कनेक्शन टूटने वाला है। दूसरी ओर नेहा, प्रतीक के करीब जाने की कोशिश कर रही हैं, जिससे मूस जट्टाना और अक्षरा भी टेंशन में आ गई हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3k98Laf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot