Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, August 15, 2021

Indian Idol 12 Prize Money: ट्रॉफी के अलावा 'इंडियन आइडल 12' विनर को मिलेगा इतना सबकुछ

'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12 finale) के फिनाले में बस चंद घंटों की दूरी है। कुछ ही घंटों में पता चल जाएगा कि इस बार 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12 trophy) की ट्रॉफी किसे मिलेगी और किसे नहीं। 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक होगा और इस महा इवेंट में जहां कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी, वहीं एक बड़ा ट्विस्ट भी। बताया जा रहा है कि इस बार मेकर्स 'इंडियन आइडल 12' के नहीं () बल्कि दो विनर्स बनाने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो यह इस रियिलिटी शो के इतिहास में एक रेकॉर्ड होगा। 'बॉलिवुड लाइफ' को दिए इंटरव्यू में कंटेस्टेंट पवनदीप राजन () और अरणिता कांजीलाल () ने इसका हिंट दिया है। पढ़ें: 'इंडियन आइडल 12' के होंगे 2 विनर्स? जब उन दोनों से 'इंडियन आइडल 12' के दो विनर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि मेकर्स दो विनर्स अनाउंस करने के बारे में सोच रहे हैं। और यह सच में ऐतिहासिक होगा क्योंकि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ। अगर यह सच है तो फिर 'इंडियन आइडल 12' इस फिनाले के जरिए वाकई इतिहास रचने जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पढ़ें: ट्रॉफी के अलावा इतना कैश प्राइज और कॉन्ट्रैक्ट! अब विनर को लेकर क्या ट्विस्ट है, इससे आज रात 12 बजे पर्दा उठ जाएगा। लेकिन फिलहाल हम आपको बता रहे हैं कि 'इंडियन आइडल 12' के विनर को ट्रॉफी के अलावा और (Indian Idol 12 prize money) क्या-क्या मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार विनिंग अमाउंट 25 लाख रुपये है। यानी जो भी कंटेस्टेंट 'इंडियन आइडल 12' की ट्रॉफी उठाएगा, उसे 25 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा एक म्यूजिक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी मिलेगा। वहीं 'टेली चक्कर' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'इंडियन आइडल 12' के विनर के साथ-साथ सभी फाइनलिस्ट को लंदन के Wembley Stadium में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। पढ़ें: पढ़ें: रात को 12 बजे अनाउंस होगा विनर का नाम 'इंडियन आइडल 12' के ग्रैंड फिनाले में उदित नारायण, अल्का याग्निक, कुमार सानू, हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी, आदित्य नारायण, मीका सिंह और राघव सच्चर समेत कई नामी सिलेब्रिटीज परफॉर्म करेंगे। ये सिंगर्स और कंपोजर्स 'इंडियन आइडल 12' के फाइनलिस्ट के साथ भी धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे। 'स्पॉटबॉय' को दिए इंटरव्यू में 'इंडियन आइडल 12' के डायरेक्टर नीरज शर्मा ने बताया था कि 15 अगस्त की रात को 12 बजे विनर का नाम अनाउंस किया जाएगा। उन्होंने बताया था कि फिनाले में बहुत सारे सरप्राइज और गेस्ट अपीयरेंस होंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ADJhZ0

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot