Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, August 18, 2021

Dance Deewane 3: शहनाज ने कंटेस्टेंट के चूमे हाथ तो चिढ़ गए सिद्धार्थ शुक्ला, कह गए यह बात

'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में धमाल मचाने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) में पहुंची। सिद्धार्थ और शहनाज 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के दौरान अच्छे दोस्त बने थे। दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है। शहनाज तो सिद्धार्थ के लिए कई बार अपनी फीलिंग्स का इजहार कर चुकी हैं, लेकिन सिद्धार्थ उन्हें हमेशा अपनी अच्छी दोस्त ही बताते आए हैं। लेकिन जब वह शहनाज गिल के साथ 'डांस दीवाने 3' में पहुंचे, तो वहां कुछ ऐसा हुआ, जिससे सिद्धार्थ के साथ-साथ शहनाज की फीलिंग्स भी बाहर आ गईं। उनका यह रूप देख माधुरी दीक्षित (), धर्मेश (Dharmesh) और तुषार कालिया (Tushar Kalia) संग सब हैरान रह गए। पहले तो माधुरी दीक्षित ने शहनाज गिल की खिंचाई करने की कोशिश की। उन्होंने शहनाज से पूछा कि उन्हें कैसा लड़का पसंद है। उनके लिए आइडल लड़का कौन है। इसके जवाब में शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला की ओर इशारा करके बोलती हैं, 'मुझे ये अच्छा लगता है।' शहनाज की बात सुनकर सिद्धार्थ शरमा जाते हैं और माधुरी भी हैरान रह जाती हैं। पीयूस के चूमे हाथ तो यह बोल पड़े सिद्धार्थ इसके बाद शहनाज कंटेस्टेंट पीयूष गुरभेले के साथ 'पहली नजर में' गाने पर कपल डांस करती हैं। पीयूष, सिद्धार्थ को चिढ़ाकर डांस करते हैं और सभी देखकर हंसने लगते हैं। लेकिन डांस के दौरान जब शहनाज, पीयूष के हाथों पर किस करती हैं तो सिद्धार्थ चिढ़ जाते हैं। वह पीयूष से कहते हैं, 'तेरेको मैंने सिखाया और तू मेरी दोस्त को लेके चला गया।' जब बुरी तरह डर गईं शहनाज और गिर पड़ीं 'डांस दीवाने 3' में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने सबको खूब एंटरटेन किया और एक ऐक्ट भी किया, जिसे देख सभी क्रेजी हो गए। एक वाकया ऐसा भी हुआ कि शहनाज गिल बुरी तरह डर गईं और वह अपनी सीट से नीचे गिर गईं। शहनाज की हालत देखने वाली थी। तब सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्होंने सहारा दिया। 'डांस दीवाने 3' के इस एपिसोड को इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा और फैन्स अभी से बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। शो में एंट्री के साथ ही शहनाज और सिद्धार्थ ने 'हम्मा हम्मा' पर कपल डांस किया, जिसने सभी को सीटियां बजाने पर मजबूर कर दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2W7bNTN

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot