Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, August 25, 2021

नए शो Chikoo Ki Mummy Durr Kei में मिथुन चक्रवर्ती की धमाकेदार एंट्री, देखिए प्रोमो

कोरोना महामारी के इस दौर में जहां कई टीवी शोज बंद हो चुके हैं तो वहीं कुछ नए टीवी शोज लॉन्च भी किए जा चुके हैं। इन्हीं में से एक नया शो है 'चीकू की मम्मी, दूर की' () जो 6 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस टीवी शो में ऐक्ट्रेस () लीड रोल में नजर आएंगी। अब इस शो में बॉलिवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की भी एंट्री हो गई है। मेकर्स ने 'चीकू की मम्मी, दूर की' शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें वह चीकू नाम की लड़की का इंट्रोडक्शन देते और फिर उसके साथ अपना 'डिस्को डांसर' स्टेप करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में मिथुन चक्रवर्ती कह रहे हैं, 'अपुन को याद आ रहा है अपुन का बचपन। वो छोटा सा गांव, वो छोटा सा घर और वो छोटा सा मैं। बड़ा था तो मेरा सपना, जिसे पूरा करने के लिए जरूरत थी दो पैरों की। फिर क्या था लगा दी एक छलांग। नन्ही चीकू भी एक छलांग लगाना चाहती है। इसके पास सिर्फ डांस की दौलत है। उसे इन हालातों से निकालने के लिए क्यों न हम सभी उसका साथ दें? हो सकता है उसे कामयाबी मिल जाए? उसकी मम्मी, जो उससे दूर है, फिर से उसके पास आ जाए?' बता दें कि चूंकि डांस इस नए टीवी शो का एक अहम हिस्सा है, इसलिए मेकर्स ने इसमें ऐक्टर मिथुन चक्रवर्ती को लेने का फैसला किया। मिथुन डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' () के जज भी रह चुके हैं और अपने यूनीक डांसिंग स्टाइल के लिए फेमस भी हैं। वैसे आजकल एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है और वो यह कि टीवी शोज को नए अंदाज में प्रमोट करने और दर्शकों को जोड़े रखने के लिए मेकर्स से पॉप्युलर फिल्म स्टार्स को साइन कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले ऐक्ट्रेस रेखा (Rekha) को 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) शामिल किया गया था, जिससे शो को काफ फायदा हुआ था। इस शो के अलावा रेखा सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) का भी हिस्सा हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yeJlgq

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot