आमिर खान की फिल्म 'गजनी' (Ghajini) ऐक्ट्रेस असिन (Asin) ने अपनी बिटिया अरिन (Arin) की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन झलकियों में अरिन अपने घर के पीछे गार्डन में तिरगा लहराती दिख रही हैं। हालांकि, ये तस्वीरें असिन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर की, लेकिन बेटी की झलकियां इस वक्त इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं। असिन ने इससे भी कई बार अपनी लाडली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। हालांकि, ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बहुत कम ऐक्टिव हैं। असिन ने आखिरी पोस्ट पिछले साल 30 अक्टूबर को किया था, जिसमें उन्होंने लेट पोस्ट बताते हुए बेटी की तस्वीरें शेयर की थीं। बता दें कि असिन ने साल 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ शादी रचाई थी, जिससे उन्हें एक बेटी अरिन हैं। यह शादी काफी प्राइवेट रखी गई थी, जिसमें कपल के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही मौजूद थे। दोनों ने पहले क्रिश्चन रीति-रिवाज से शादी रचाने के बाद शाम को हिंदू रीति से शादी रचाई थी। बॉलिवुड और साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं असिन इन दिनों इंडस्ट्री से दूर हैं और अपनी फैमिली के साथ व्यस्त चल रही हैं। असिन साल 2015 में फिल्म 'ऑल इज वेल' में आखिरी बार दिखी थीं। असिन ने फिल्म 'खिलाड़ी 786' में अक्षय कुमार के साथ काम किया। बताया जाता है कि अक्षय ने ही असिन को राहुल से मिलवाया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37KDq7R

No comments:
Post a Comment