Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, August 25, 2021

क्‍या पाकिस्‍तान में बैन है 'शेरशाह'? वो बॉलिवुड फिल्‍में जिन पर पड़ोसी मुल्‍क ने लगाई पाबंदी

हाल ही रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और कियारा आडवाणी स्‍टारर फिल्‍म 'शेरशाह' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कैप्‍टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक को इस साल की बेस्‍ट फिल्‍मों में से एक कहा जा रहा है। इस बीच खबर आई कि फिल्‍म पाकिस्‍तान में बैन हो गई। इसकी जानकारी पाकिस्‍तानी यूट्यूबर Ahmr Khokhar ने अपने यूट्यूब चैनल Mr. Ahmr के जरिए दी। उन्‍होंने कहा कि भले फिल्‍म पाक में बैन हो लेकिन वह इसे देखना चाहते हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशल अपडेट नहीं है कि फिल्‍म पाकिस्‍तानी में रिलीज हुई है या नहीं। अब हम आपको बता रहे हैं कि वहां कौन सी मूवीज असल में बैन हो चुकी हैं...

बॉलिवुड फिल्‍म 'शेरशाह' की इन दिनों काफी लाइमलाइट में है। इसमें कैप्‍टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने निभाया है और वह इस सक्‍सेस को इंजॉय कर रहे हैं। चर्चा है कि फिल्‍म पाकिस्‍तान में बैन कर दी गई है।


क्‍या पाकिस्‍तान में बैन है 'शेरशाह'? वो बॉलिवुड फिल्‍में जिन पर पड़ोसी मुल्‍क ने लगाई पाबंदी

हाल ही रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और कियारा आडवाणी स्‍टारर फिल्‍म 'शेरशाह' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कैप्‍टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक को इस साल की बेस्‍ट फिल्‍मों में से एक कहा जा रहा है। इस बीच खबर आई कि फिल्‍म पाकिस्‍तान में बैन हो गई। इसकी जानकारी पाकिस्‍तानी यूट्यूबर Ahmr Khokhar ने अपने यूट्यूब चैनल Mr. Ahmr के जरिए दी। उन्‍होंने कहा कि भले फिल्‍म पाक में बैन हो लेकिन वह इसे देखना चाहते हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशल अपडेट नहीं है कि फिल्‍म पाकिस्‍तानी में रिलीज हुई है या नहीं। अब हम आपको बता रहे हैं कि वहां कौन सी मूवीज असल में बैन हो चुकी हैं...



​फैंटम
​फैंटम

अपने कॉन्‍ट्रोवर्शल कॉन्‍टेंट के कारण सैफ अली खान और कटरीना कैफ स्‍टारर 'फैंटम' पाकिस्‍तान में बैन हो चुकी है। यह हुसैन जैदी के नॉवेल 'मुंबई अवेंजर्स' पर बेस्‍ड थी। जमात उत दावा चीफ हाफिज सईद ने पाक सरकार से रिक्‍वेस्‍ट की थी कि इसे बैन किया जाए क्‍योंकि यहां ऐंटी-पाकिस्‍तान फिल्‍म है।



​बैंगिस्‍तान
​बैंगिस्‍तान

इस फिल्‍म से करण अंशुमान ने डायरेक्‍शन में डेब्‍यू किया था। रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट स्‍टारर 'बैंगिस्‍तान' भी पाकिस्‍तान में बैन हुई थी। ट्रेलर देखने के बाद ही देश ने इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया था। रितेश ने पाकिस्‍तान हाई कमीशन को अप्रोच किया था और बताया कि फिल्‍म में किया गया व्‍यंग्‍य पाक के खिलाफ नहीं है। हालांकि, इसका कोई असर नहीं हुआ।



​एक था टाइगर
​एक था टाइगर

सलमान खान की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, उनकी यह फिल्‍म पाकिस्‍तान में रिलीज नहीं हो सकी थी। इसकी वजह फिल्‍म की स्‍टोरीलाइन थी जो भारत की रॉ और पाकिस्‍तान की आईएसआई इंटेलिजेंस एजेंसी के इर्द-गिर्द थी।



​रांझणा
​रांझणा

धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल की फिल्‍म 'रांझणा' पड़ोसी मुल्‍क में रिलीज नहीं हो पाई। फिल्‍म की कहानी एक मुस्लिम लड़की, एक हिंदू लड़के और सिख लड़के के इर्द-गिर्द थी। इस लव ट्राएंगल से पाकिस्‍तान के सेंसर बोर्ड को काफी दिक्‍कत हुई।



​भाग मिल्‍खा भाग
​भाग मिल्‍खा भाग

'भारत के फ्लाइंग सिख' मिल्‍खा सिंह की बायॉपिक को देखकर तमाम लोगों की आंखों में आंसू आ गए और भारतीय दर्शकों फिल्‍म ने काफी इंस्‍पायर किया। फिल्‍म का बैकड्रॉप इंडिया-पाकिस्‍तान के पार्टिशन पर था। हालांकि, फरहान अख्‍तर स्‍टारर यह फिल्‍म रिलीज नहीं हो सकी क्‍योंकि पाकिस्‍तान को लगा कि इसमें उनके देश को अच्‍छी तरह पेश नहीं किया गया है।



​द डर्टी पिक्‍चर
​द डर्टी पिक्‍चर

साउथ की सिल्‍क स्मिता पर बेस्‍ड यह फिल्‍म बॉलिवुड के लिए काफी बोल्‍ड थी। सिल्‍क का किरदार विद्या बालन ने निभाया था और फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी और तुषार कपूर जैसे ऐक्‍टर्स भी दिखे थे। फिल्‍म में कुछ इंटिमेट सीन्‍स थे और यह भारत में ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्‍म के बोल्‍ड कॉन्‍टेंट से पाकिस्‍तानी सेंसर बोर्ड को दिक्‍कत हुई और रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां से वल्‍गर बताते हुए बैन कर दिया गया।



​एजेंट विनोद
​एजेंट विनोद

सैफ अली खान और करीना कपूर खान की इस फिल्‍म में पाकिस्‍तान की इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई को भारत के खिलाफ दिखाया गया। रिलीज से कुछ दिनों पहले यह फिल्‍म पाकिस्‍तान में बैन हुई क्‍योंकि इसमें पाकिस्‍तान के हाई कमांड्स और जासूसों को तालिबान को सपॉर्ट करता और दिल्‍ली में बम प्‍लांट करता दिखाया गया।



​तेरे बिन लादेन
​तेरे बिन लादेन

इस सटायर फिल्‍म में पाकिस्‍तान के नैशनल ड्रीम को दिखाया गया जिसे अमेरिका पहुंचना है। इस दौरान कई मजेदार चीजें होती हैं और कहानी ओसामा बिन लादेन जैसा दिखने वाला शख्‍स के इर्द-गिर्द है। भले ही यह भारतीय फिल्‍म थी लेकिन इसमें पाकिस्‍तानी ऐक्‍टर अली जफर हीरो थे। इसके बाद भी फिल्‍म बैन हो गई क्‍योंकि ऐसा माना गया कि यह पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों का अपमान दिखाती है।



​लाहौर
​लाहौर

2010 में रिलीज हुई यह बॉलिवुड स्‍पॉर्ट्स फिल्‍म कई इंटरनैशनल फेस्टिवल्‍स तक पहुंची। इसने कई अवार्ड्स भी जीते। फिल्‍म की कहानी एक भारतीय और एक पाकिस्‍तानी किक बॉक्‍सर के इर्द-गिर्द है जो एक इंटरनैशनल टूर्नमेंट के लिए लड़ते हैं। 'लाहौर' का बैकग्राउंड दोनों देशों की पॉलिटिकल दुश्‍मनी पर आधारित है लेकिन फिल्‍म बॉक्‍सिंग के सहारे देशों के बीच शांति को दिखाने की कोशिश करती है। हालांकि, पाकिस्‍तानी सेंसर बोर्ड ने इसे रिलीज नहीं होने दिया क्‍योंकि उन्‍हें फिल्‍म के कुछ डायलॉग्‍स आपत्तिजनक लगे।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DblqlA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot