शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने काम और डेली रूटीन पर लौट आई हैं। शिल्पा ने पॉजिटिव और फोकस्ड रहने का संदेश देते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वीरभद्रासन और मलासन करती नजर आ रही हैं। पॉर्न फिल्ममेकिंग के केस में फंसे हसबैंड राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने यह पहला वीडियो पोस्ट किया है। शिल्पा के इस योग वीडियो में इस बार कुछ अलग है। दरअसल इस वीडियो के बैकग्राउंड में मंत्रोच्चारण सुनाई पड़ रहा है, जिसमें अथर्ववेद के शांति श्लोक हैं। शिल्पा शेट्टी ने योग वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए एक नोट शेयर किया है। शिल्पा ने लिखा है, 'अपने योद्धा खुद बनें, लाइफ में पॉजिटिव चेंज लाने और उसे बचाने के लिए काफी मजबूत बनें।' शिल्पा ने कहा है कि जब भी लाइफ में लो और हाई पॉइंट आया है, वह योग की तरफ मुड़ी हैं। उन्होंने योग को सबसे अच्छा उपाय बताया है जो उन्हें पॉजिटिव, फोकस्ड और बैलेंस रखता है। वीरभद्रासन और मलासन को सबसे अधिक शांति और ताजगी देने वाला आसन बताया है। इस पोस्ट में शिल्पा ने बताया है कि बैकग्राउंड में अथर्ववेद का शांति श्लोक चल रहा है, जो मन, शरीर और आत्मा की शांति के लिए कम्प्लीट पैकेज है। शिल्पा ने कहा है, 'वक्त आ गया है ये बताने का कि योगा से ही होगा।' बता दें कि शिल्पा शेट्टी करीब 3 वीक के गैप के बाद रिऐलिटी शो 'सुपर डांसर 4' में लौट आई हैं। इस शो को जज करती हुईं शिल्पा के कुछ वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहे हैं, जिसमें वह रोती नजर आईं। बता दें कि राज कुंद्रा के पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा ने भी कुछ समय के लिए अपनी शूटिंग और काम से दूरी बना ली थी। राज कुंद्रा पर हॉटशॉट्स ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट को स्ट्रीमिंग और उसे बनाने का आरोप है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3grr2ON

No comments:
Post a Comment