रोहित रॉय की बेटी कियारा (Rohit Roy's daughter Kiara) का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वह पापा और चाचा रॉनित रॉय (Ronit Roy) के गले लगकर रोती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में रोहित और रॉनित अपनी लाडली को संभालते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। इस वीडियो में एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए पूरी फैमिली पहुंची नजर आ रही है। कियारा पहले अपने पापा रोहित से लिपटकर रोती दिख रही हैं। इसके बाद चाचा रॉनित रॉय को देखकर उनसे भी गले लगकर वह रो पड़ती हैं। इस वीडियो में कियारा की मां मानसी जोशी रॉय भी नजर आ रही हैं। बता दें कि कियारा आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका रवाना हुई हैं। कियारा ने धीरू भाई अंबानी स्कूल से अपनी पढ़ाई की है और अब आगे की पढ़ाई Brown University से करने जा रही हैं, जहां उन्हें चार साल तक रहना है। रोहित और मानसी अक्सर अपनी लाडली के साथ तस्वीरें शेयर किया करते हैं। इस वीडियो पर यूजर्स भी काफी कॉमेंट्स करते दिख रहे हैं। एक ने कहा है- क्यों, इंडियामें स्कूल कॉलेज नहीं हैं क्या? कुछ ने कहा है- अच्छा लग रहा देखकर कि रोहित रॉय अपनी बेटी को पढ़ने भेज रहे हैं और एजुकेशन को प्रायॉरिटी दे रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3D5YNz7

No comments:
Post a Comment