Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, August 18, 2021

वीडियो: 'शेरशाह' टीम ने कैसे रीक्रिएट किया करगिल वॉर, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने दिखाई झलक

सिद्धार्थ मल्‍होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्‍टारर 'शेरशाह' जब से रिलीज हुई, लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कैप्‍टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर बेस्‍ड इस बायॉपिक का डायरेक्‍शन विष्‍णुवर्धन ने किया है। सिद्धार्थ ने बुधवार को फिल्‍म सेट का एक BTS (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया और दिखाया कि कैसे टीम ने करगिल वॉर को रीक्रिएट किया। वीडियो में सिद्धार्थ आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं और हाई-ऑक्‍टेन ऐक्‍शन करते दिख रहे हैं। इसके साथ ऐक्‍टर ने एक लंबा-चौड़ा कैप्‍शन लिखा और उन चुनौतियों के बारे में बताया जिनका उन लोगों ने सीन की शूटिंग के दौरान सामना किया। जवान ऐसे करते हैं चुनौतियों का सामना सिद्धार्थ ने लिखा, 'करगिल युद्ध को रीक्रिएट करते हुए। यह सीन खासतौर पर विक्रम बत्रा के कैरक्‍टर को ध्‍यान में रखते हुए दर्शकों के लिए फिल्‍माया गया ताकि उन्‍हें पता चल सके कि रियल लाइफ में किस तरह हमारे भारतीय जवान चुनौतियों को फेस करते हैं।' सी लेवल से 12 हजार फीट ऊपर शूटिंगऐक्‍टर ने आगे लिखा, 'मिलिट्री गन फायरिंग और ग्रेनेड हैंडलिंग पर कई ड्रिल्‍स के बाद हम असल लोकेशन्‍स पर शूट कर रहे थे। सी लेवल से 12 हजार फीट ऊपर सांस ना ले पाना काफी नैचरल था, फिर भी इंडियन आर्मी इससे भी ऊपर की चोटी पर तैनात होती है।' क्‍या नैशनल अवॉर्ड की उम्‍मीद कर रहे हैं सिद्धार्थ फिलहाल, सिद्धार्थ फिल्‍म की सक्‍सेस को इंजॉय कर रहे हैं। ईटाइम्‍स से बातचीत के दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्‍या वह नैशनल अवॉर्ड की उम्‍मीद कर रहे हैं तो इस पर ऐक्‍टर ने कहा, 'सो स्‍वीट, मैं खुश हूं कि आप ऐसा सोच रहे हैं। हालांकि, अभी इस चीज की खुशी है कि लोग मेरे काम और क्राफ्ट को पसंद कर रहे हैं। यह सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है जो किसी ऐक्‍टर को सरकार की ओर से मिलता है। अभी इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y1XpcJ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot