पिछले दिनों अपनी सिलेब्रिटी वाइफ () से अलगाव को लेकर चर्चा में रहे मशहूर रैपर कान्ये () वेस्ट अब फिर से खबरों में हैं। 44 साल के कान्ये ने अब अपना नाम बदलकर केवल '' () कर लिया है। मंगलवार को कान्ये ने अपना नाम बदलवाने के लिए लिए कागजात जमा करा दिए हैं। कान्ये का पूरा नाम कान्ये ओमरी वेस्ट है। वैसे कान्ये पहले भी अपना नाम बदले जाने का इशारा दे चुके हैं। साल 2018 में कान्ये ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, 'औपचारिक तौर पर के नाम से जाना जाता हूं मगर मैं 'YE' हूं।' कान्ये वेस्ट और किम कार्दशियन के 4 बच्चे हैं। इन चारों बच्चों के ही नाम में वेस्ट सरनेम लगा हुआ है। अब अगर कान्ये वेस्ट के नाम को बदलने की खबर सही है तो अब अब उनका सरनेम उनके बच्चों के साथ नहीं जुड़ेगा। बता दें कि किम और कान्ये ने तलाक के लिए फरवरी में अर्जी दी थी। दोनों काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। हालांकि फिर भी दोनों के बीच अभी भी दोस्ताना संबंध हैं मगर अब इन दोनों के दोबारा साथ आने की कोई उम्मीद नहीं जताई जा रही है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mtEMfJ

No comments:
Post a Comment