Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, August 21, 2021

कंगना रनौत ने शुरू की 'तेजस' की शूटिंग, एयरफोर्स पायलट की यूनिफॉर्म में दिखा जबरदस्‍त लुक

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जो हाल ही में बुडापेस्‍ट में फिल्‍म 'धाकड़' की शूटिंग करके भारत लौटी हैं, ने अब 'तेजस' के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी उन्‍होंने खुद अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर दी है। कंगना ने अपनी एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें वह एयरफोर्स पायलट की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं। उनके साथ फिल्‍म के डायरेक्‍टर Sarvesh Mewara भी साथ दिख रहे हैं। इस बिहाइंड द पिक्‍चर को शेयर करते हुए ऐक्‍ट्रेस ने कैप्‍शन दिया, 'मेरे अगले मिशन तेजस पर, आज से शुरुआत... जोश हाई है, मेरी बेहतरीन टीम को थैंक्‍स।' भारत के अलग-अलग हिस्‍सों में शूटिंग बता दें, 'तेजस' की कहानी एक इंडियन एयरफोर्स पायलट के इर्द-गिर्द है जिसका किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं। फिल्‍म को विकी कौशल स्‍टारर 'उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक' के मेकर्स प्रड्यूस कर रहे हैं। साल की शुरुआत में ऐक्‍ट्रेस ने दिल्‍ली, मुंबई और राजस्‍थान में फिल्‍म की शूटिंग की थी। कंगना की झोली में कई फिल्‍में 'तेजस' के अलावा कंगना की झोली में कई और फिल्‍में हैं। वह तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायॉपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'मणिकर्णिका रिटर्न्‍स' और पॉलिटिकल ड्रामा 'इमर्जेंसी' का भी हिस्‍सा हैं। 'इमर्जेंसी' में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mkNRHD

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot