कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी अगली फिल्म 'थलाइवी' के रिलीज़ (‘Thalaivii’ to now release in theatres on September 10) की घोषणा कर दी है। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उनकी यह मोस्ट अवेटेड फिल्म सितम्बर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कंगना ने इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'इस प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की कहानी केवल बड़ी स्क्रीन पर देखने लायक है! रास्ता बनाएं #Thalaivii के लिए क्योंकि वह सिनेमा की दुनिया में एक सुपरस्टार की एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है, एक ऐसी जगह जहां वह हमेशा से रही है! थलाइवी 10 सितंबर आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में आ रही है।' बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' इस साल की शुरुआत में 23 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, जो अब 10 सितंबर 2021 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। प्रड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी ने देश भर के थिएटरों के खुलने को लेकर उत्साह दिखाया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि फैन्स सिल्वर स्क्रीन पर उनके जीवन के भव्य अनुभव का आनंद ले सकते हैं। उनका कहना है कि जयललिता हमेशा सिनेमा से जुड़ी रही हैं और उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करना उनको श्रद्धांजलि देने का एकमात्र तरीका था। दिवंगत जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म 'थलाइवी' में उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया है।इस फिल्म में युवा उम्र में एक ऐक्ट्रेस के रूप में शुरू जर्नी से लेकर तमिल सिनेमा का चेहरा बनने के साथ-साथ क्रांतिकारी नेता और तमिलनाडु की राजनीति को बदल देने तक, उनसे जुड़ी हर घटना को दिखाने की कोशिश की गई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gpA9Qc

No comments:
Post a Comment