कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हमेशा ही यह कह कहा है कि जब-जब अक्षय कुमार () उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' () में आते हैं, उनके साथ-साथ पूरी टीम की नींद उड़ जाती है और सभी घबरा जाते हैं। हर किसी को या तो रात भर जागकर शूट करना पड़ता है या फिर अक्षय कुमार के टाइम के हिसाब से तड़के सुबह ही सेट पर पहुंचना पड़ता है। अब जब 'द कपिल शर्मा शो' दोबारा शुरू हुआ और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' के लिए कपिल के शो में आने का फैसला किया तो, सबकी नींद उड़ गई। न तो सेट पूरी तरह बनकर तैयार था और न ही कपिल की टीम के किसी भी मेंबर को यह पता था कि कौन क्या रोल प्ले करेगा? ऐसे में कपिल शर्मा समेत पूरी टीम की हालत खराब हो गई। आनन-फानन में उन्होंने कैसे सेट से लेकर किरदारों की तैयारी की, इसकी झलक कपिल शर्मा ने एक वीडियो में दिखाई है, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। कपिल बोले- सेट तैयार नहीं, ना कास्टिंग हुई वीडियो में कपिल बता रहे हैं कि सेट अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है और न ही कास्टिंग हुई है। किसी को पता ही नहीं है कि कौन सा कलाकार कौन सा कैरेक्टर निभा रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि भारती सिंह () जैसे ही सेट पर पहुंचती हैं तो उन्हें पेंट करने के काम पर लगा दिया जाता है। वहीं सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) सेट बनाने में मदद करते हैं। पढ़ें: अक्षय के आने की खबर से अर्चना का बुरा हाल दूसरी ओर अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh), अक्षय कुमार के जल्दी सेट पर आने की खबर से बौखलाई हुई हैं। उन्हें रात भर जागना पड़ा और शूट पर आना पड़ा। वीडियो में वह कपिल से कहती हैं, 'अक्षय कुमार ना हो गया सुपरस्टार हो गया। सुपरस्टार है तो क्या हमारी जान लेगा? तू मना कर दे।' इसके जवाब में कपिल कहते हैं कि चैनल वालों ने अक्षय को नहीं उन्हें ही मना कर दिया है। यह सुनकर अर्चना के चेहरे का रंग उड़ जाता है और वह कहती हैं कि वह तैयार हैं और कारपेंटर से भी मेकअप करवा लेंगी। फनी है वीडियो इस वीडियो को बड़े ही फनी अंदाज में शूट किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में सेट पर सारे लोग टेंशन में जल्दी-जल्दी काम करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार स्पेशल इस एपिसोड को 22 अगस्त को टेलिकास्ट किया जाएगा। 'द कपिल शर्मा शो' 22 अगस्त से शुरू हुआ है। पहले एपिसोड में अजय देवगन (Ajay Devgn), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और एमी विर्क (Ammy Virk) अपनी फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride Of India) के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/382dsgf

No comments:
Post a Comment