रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने मां अंजू भवनानी का रविवार को लंच डेट के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसके बाद रणवीर ने रेस्ट्रॉन्ट के बाहर खड़े फोटोग्राफर्स को जॉइन किया और मां के लिए 'बार बार दिन ये आए' गाया। इस दौरान दीपिका हंसते हुए नजर आईं। मां अंजू और दीपिका का हाथ पकड़े हुए रणवीर रेस्ट्रॉन्ट से बाहर निकले और पिक्चर्स के लिए पोज देने को रुक गए। जैसे ही पपाराजी ने अंजू के लिए गाना शुरू किया, रणवीर ने उन्हें जॉइन किया और उन्होंने इसमें हर बार 'हैपी बर्थडे टू यू' के बाद 'मम्मी' जोड़कर अपना ट्विस्ट दे दिया। डेनिम जैकेट में हैट के साथ रणवीर का कूल अंदाज इस दौरान दीपिका बलून स्लीव रेड टॉप और ब्लैक लेदर पैंट्स में दिखीं तो रणवीर वाइट टी-शर्ट और ब्लैक जींस के अलावा डेनिम जैकेट में नजर आए। उन्होंने अपने लुक को हैट और सनग्लासेस के साथ कम्प्लीट किया। अंजू भवनानी ग्रीन एथनिक आउटफिट में दिखीं। इन फिल्मों में दिखेंगे रणवीर और दीपिकावर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर और दीपिका एकसाथ कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आएंगे। इसके अलावा रणवीर की 'सर्कस', 'जयेशभाई जोरदार', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' तो दीपिका अब शाहरुख खान के साथ 'पठान', 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक और शकुन बत्रा की फिल्म में दिखेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3B3h4Ln

No comments:
Post a Comment