कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। बीच में रिपोर्ट्स आई थीं कि उन्हें कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, उनकी झोली में 'फ्रेडी', 'कैप्टन इंडिया', 'शहजादा', 'धमाका', 'भूल भुलैया 2' और साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म है। ऐक्टर ने अब फ्रेडी की शूटिंग शुरू कर दी है और सेट से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। आप भी देखें...बॉलिवुड ऐक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने फिल्म 'फ्रेडी' की शूटिंग शुरू कर दी है। सेट से कुछ पिक्चर्स सामने आई हैं जिनमें वह डिफरेंट अवतार में नजर आ रहे हैं।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। बीच में रिपोर्ट्स आई थीं कि उन्हें कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, उनकी झोली में 'फ्रेडी', 'कैप्टन इंडिया', 'शहजादा', 'धमाका', 'भूल भुलैया 2' और साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म है। ऐक्टर ने अब फ्रेडी की शूटिंग शुरू कर दी है और सेट से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। आप भी देखें...
डायरेक्टर के साथ सीन डिस्कस

कार्तिक ने शनिवार को मुंबई में 'फ्रेडी' की शूटिंग की। इस दौरान ऐक्टर अपने डायरेक्टर के साथ शॉट्स डिस्कस करते हुए सीरियस नजर आए।
निभा रहे हैं बिल्कुल अलग रोल

'फ्रेडी' पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा में है। इसका डायरेक्शन 'वीरे दी वेडिंग' फेम शशांक घोष कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में कार्तिक ऐसा रोल निभा रहे हैं जो उन्होंने अब तक प्ले नहीं किया है।
कार्तिक कर रहे हैं जबरदस्त तैयारी

यह काफी चैलेंजिंग रोल है और इसके लिए कार्तिक काफी जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं। कैरक्टर दिल से खुशहाल लेकिन दुखी है। फिल्म में पहली बार वह ऐक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला के साथ दिखेंगे जिन्होंने 'जवानी जानेमन' से बॉलिवुड डेब्यू किया था।
रोमांटिक थ्रिलर में होगी इंट्रेस्टिंग कहानी

रिपोर्ट्स की मानें तो इस रोमांटिक थ्रिलर में कई ट्विस्ट्स और टर्न्स होंगे। फिल्म के कैरक्टर्स ऑडियंस को रोलर-कोस्टर राइड पर लेकर जाएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zdksmE

No comments:
Post a Comment