सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बचपन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि वह अपना सेल फोन लेकर खड़ी नजर आ रही हैं। सारा की यह मजेदार तस्वीर उनकी बुआ शबा अली खान (Saba Ali Khan) ने शेयर की है। शबा अली खान अक्सर अपनी फैमिली की पुरानी तस्वीरें शेयर किया करती हैं और पटौदी परिवार के किस्से से फैन्स को रूबरू कराया करती हैं। शबा ने सारा अली खान की यह लेटेस्ट तस्वीर माशा अल्लाह लिखकर शेयर की है। इस तस्वीर में सारा अली खान हाथ में चप्पल लिए नजर आ रही हैं, जिसे फोन पकड़ने वाली स्टाइल में रखा है। इस पोस्ट के कैप्शन में सारा के 'नॉक नॉक' स्टाइल का इस्तेमाल बुआ ने भी किया है। इसे शेयर करते हुए शबा ने लिखा है, 'सारा...माय फर्स्ट सेल फोन! नॉक नॉक...? यहां कौन है? हलो... मीडिया? 20 साल पीछे आइए, मैं फेमस होने जा रही हूं।' शबा के इस पोस्ट पर यूजर्स काफी एंगेज नजर आ रहे हैं। कोई उन्हें एंटरटेनर बता रहा तो कोई इस चप्पल को लकी बता रहा। कइयो को यह तस्वीर सोहा अली खान की बेटी इनाया की याद दिला रही। बता दें कि हाल ही में 12 अगस्त को सारा अली खान ने अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। सारा ने अपनी फैमिली के साथ मिलकर इस खूबसूरत मौके को सेलिब्रेट किया। सारा ने इंस्टाग्राम पर बचपन से लेकर अब तक की ढेरों तस्वीरों का कोलाज वीडियो भी शेयर कर रखा था, जिसमें कई तस्वीरों में वह पहचान में भी नहीं आ रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37ICMb2

No comments:
Post a Comment