अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वाणी कपूर की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) को बॉक्सस ऑफिस पर रक्षा-बंधन का अच्छा फायदा मिलता नजर आया है। फिल्म ने रविवार को रक्षा-बंधन के दिन लगभग 4.25-4.50 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने अब तक करीब 13 करोड़ कमाई का आकड़ा छू लिया है। boxofficeindia की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने जहां लिमिटेड रिलीज़ के साथ पहले दिन ओपनिंग (गुरुवार) पर 2.75 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं दूसरे दिन भी लगभग उतनी ही कमाई दर्ज की गई। सेकंड डे 'बेल बॉटम' ने करीब 2.50-2.75 करोड़ का बिजनस किया। इसके बाद एक्सटेंडेड वीकेंड के पहले शनिवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र 3 करोड़ रुपए ही जोड़ पाई। फिल्म ने दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, बंगलुरु, अहमाबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़ जैसे कुछ बड़े शहरों में अच्छा बिजनस किया और ट्रेंड लगभग फ्लैट ही नजर आया। ग्रोथ की बात करें तो यह 10% ही दर्ज किया गया। बॉक्स ऑफिस पर कमाई रविवार की कमाई (चौथे दिन): लगभग 4.25-4.50 करोड़ रुपए शनिवार की कमाई (तीसरे दिन): लगभग 3 करोड़ शुक्रवार की कमाई (दूसरे दिन): लगभग 2.50-2.75 करोड़ ओपनिंग डे की कमाई (पहले दिन): लगभग 2.75 करोड़ बता दें कि कोरोना के दौरान लगभग ठप्प पड़े सिनेमाघरों में अक्षय की इसी फिल्म 'बेल बॉटम' से दस्तक दी गई है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद जहां लॉकडाउन के नियमों में थोड़ी ढील दी गई है, वहां फिल्म इंडस्ट्री की रौनक को भी एक बार फिर से सिनेमाघरों तक लाने की कोशिश की गई है और पहली एंट्री अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' ने मारी है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें तो रक्षा-बंधन के बावजूद यूपी और गुजरात के इलाकों में दिल्ली-एनसीआर से अधिक ग्रोथ नहीं हो पाया, जबकि आम दिनों में इन जगहों पर दर्शकों की भीड़ काफी ज्यादा होती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38bS87X

No comments:
Post a Comment