Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, August 18, 2021

BBOTT Nominations: बिग बॉस ने सभी घरवालों को किया नॉमिनेट, दी इस लापरवाही की सजा

जैसे-जैसे 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसमें आए दिन ड्रामा देखने को मिल रहा है। पहले ही 'संडे का वार' एपिसोड में होस्ट करण जौहर (Karan Johar) ने कुछ सदस्यों की आंखों पर बंधी पटी हटाई और आईना दिखाया, जिसके बाद घरवालों और उनके कनेक्शन के बीच समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। एक हफ्ता बीत चुका है और अब घरवालों का गेम स्ट्रॉन्ग होता नजर आ रहा है, लेकिन इसी बीच सभी घरवाले नॉमिनेट हो गए हैं, जिसके कारण पूरा गेम पलट गया है। सभी घरवालों के नॉमिनेट होने के बाद आने वाले हफ्ते में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। दरअसल 'बिग बॉस' (Bigg Boss OTT nominations) के घर में हाल ही नॉमिनेशन के लिए 'पंचायत टास्क' हुआ। इस टास्क में राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को जज बनाया गया। चूंकि दोनों पहले से ही घर के 'बॉस मैन' और 'बॉस लेडी' हैं, इसलिए वो टास्क में हिस्सा नहीं ले सकते थे। पढ़ें: पंचायत टास्क पूरा नहीं कर पाए सभी कंटेस्टेंट्स को एक-एक कनेक्शन दिया गया और उनसे पूछा गया कि उन्हें उन सभी में से कौन-कौन शो के लिए डिजर्विंग लगता है। लेकिन घरवाले इस नॉमिनेशन टास्क को पूरा नहीं कर पाए और आखिरी फैसला बिग बॉस पर ही छोड़ दिया। पढ़ें: इसलिए मिली घरवालों को सजा इस कारण बिग बॉस ने सभी घरवालों को घर से बेघर होने के लिए () नॉमिनेट कर दिया। बिग बॉस घरवालों से कहते हैं, 'फैसले पर पहुंचने के लिए पंचों को बहुत वक्त दिया गया। लेकिन आप किसी भी फैसले पर पहुंचने में असमर्थ रहे। अफसोस। नॉमिनेशन की इस प्रक्रिया को रोके जाने के बावजूद आप लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। और इसे अपने अंजाम तक ले जाने के बजाय आप लोगों ने अपनी जिम्मेदारी न निभाते हुए यह फैसला बिग बॉस पर छोड़ दिया। अब बिग बॉस ये फैसला लेते हैं कि वो घर के प्रत्येक सदस्य को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करते हैं।' कौन होगा बेघर, कौन होगा सेफ? अब देखना यह होगा कि देश की जनता किस-किस कंटेस्टेंट को इस हफ्ते घर से बेघर होने से बचाती है और किसका पत्ता कटवाती है। साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते घर से एक कंटेस्टेंट बेघर होगा या एक से ज्यादा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37Sis79

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot