करीब 12 सालों से चल रहे पॉप्युलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' () में जल्द ही एक बड़ा बदलाव आने वाला है, जिसके बाद टीवी का एक लीड ऐक्टर शो को अलविदा कह देगा। यह ऐक्टर पिछले साढ़े पांच साल से शो का हिस्सा है और फैन्स इसे बेहद प्यार करते हैं। हम बात कर रहे हैं ऐक्टर मोहसिन खान () की, जो शो में कार्तिक का रोल प्ले करते हैं। इस वजह से शो छोड़ रहे मोहसिन खान हमारे सहयोगी ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन खान अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को छोड़ने का मन बना रहे हैं। शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया, 'शो में जल्द ही एक बड़ा जनरेशन लीप आने वाला है और इसलिए मोहसिन शो छोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं। वह शो में ज्यादा उम्र वाला किरदार प्ले नहीं करना चाहते। इसलिए मोहसिन ने एक छोटा-सा ब्रेक लेने का फैसला किया है। टीवी के साथ अब वह ओटीटी और फिल्मों में भी काम करना चाहते हैं।' शो में जबरदस्त ट्विस्ट, प्लान होगा मोहसिन का एग्जिट सोर्स ने आगे बताया कि यह मोहसिन खान ने प्रॉडक्शन हाउस के साथ आराम से बात करके यह फैसला लिया है। वह प्रड्यूसर राजन शाही को अपना गुरू मानते हैं। राजन शाही भी मोहसिन खान को बहुत पसंद करते हैं। सोर्स ने आगे बताया कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले दिनों में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले हैं, जिनका मोहसिन खान भी अहम हिस्सा होंगे। इसके बाद ही मोहसिन खान की शो से एग्जिट प्लान की जाएगी। 2009 में शुरू हुआ था 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' साल 2009 में ऑन-एयर हुआ था। शो की कहानी नैतिक और अक्षरा से शुरू हुई थी और ये किरदार करण मेहरा (Karan Mehra) और हिना खान (Hina Khan) ने निभाए थे। इसके बाद शो में कई लीप आए, जिनके बाद अलग-अलग किरदारों और ऐक्टरों की एंट्री हुई थी। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में मोहसिन खान के ऑपोजिट ऐक्ट्रेस शिवांगी जोशी () हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/380eFEW

No comments:
Post a Comment