() में एक बार फिर () के बर्बर शासन की वापसी पर पूरी दुनिया में चिंता जाहिर की जा रही है। के कलाकार भी अफगानिस्तान के हालात को लेकर परेशानी जता चुके हैं। ऐसे में अफगानी मूल की ऐक्ट्रेस () भी अपने देश से आ रही ताजा तस्वीरों को देखकर परेशान हो गई हैं। वरिना को उस दौर की याद आ गई है जब तालिबान के कारण 20 साल पहले उनके परिवार को अपना देश छोड़ना पड़ा था। वरिना ने संयुक्त राष्ट्र से अफगानिस्तान के मामले में दखल देने और लोगों की मदद करने की अपील की है। फिल्म 'लवयात्री' से आयुष शर्मा के साथ बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली वारिना ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए कहा कि अभी जो अफगानिस्तान के हालात हैं उनसे वह और उनका परिवार काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि यह वैसे ही हालात हैं जिनके कारण 20 साल पहले उनका परिवार अफगानिस्तान छोड़कर जाने को मजबूर हुआ था। वरिना ने कहा कि भले ही भारत में वह 10 साल से ज्यादा समय से रह रही हैं लेकिन उन्हें पता है कि बेहतर जिंदगी की तलाश में एक देश से दूसरे देश भटकना कितना कठिन होता है। वरिना ने कहा कि वह खुशनसीब हैं कि भारत में उन्हें शरण मिली तभी से वह यहां रह रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में अफगानिस्तान के लोग पड़ोस के देशों में जाएंगे और इतनी बड़ी संख्या में लोगों को शरण देना किसी भी देश के लिए कठिन काम है। वरिना ने कहा कि अफगानिस्तान में इतने सालों में हुई तरक्की बर्बाद हो गई है और देश फिर से अपने पुराने हालातों पर लौट आया है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर अफगान महिलाओं को बच्चे पैदा करने की मशीन बना दिया जाएगा और युवाओं में नफरत भरी जाएगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/382KqNv

No comments:
Post a Comment