बॉलवुड सेलेब्स अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। अब () और () का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह पोल डांस करती हुई नजर आ रही हैं। अपने डांस वीडियोज को दोनों ऐक्ट्रेसस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कृति खरबंदा और जैकलीन फर्नांडिस उन ऐक्ट्रेसस में से हैं, जो अपनी फिटनेस को लेकर पोल डांस करना पसंद करती हैं। कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोल डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। जिस पर खबर लिखे जाने तक डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। जैकलीन अक्सर पोल डांस करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। जैकलीन का अंदाज देखकर हर कोई दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो गया लगता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति जल्द ही फिल्म '14 फेरे' में विक्रांत मैसी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। यह एक कॉमेडी फिल्म है। इसका निर्देशन देवांशु कुमार ने किया है। यह फिल्म 9 जुलाई को रिलीज होने वाली है। देवांशु कुमार 'चिंटू का बर्थडे' और 'उड़ान' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर, जैकलीन जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इस फिल्म में रणवीर और जैकलीन के साथ पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xehnl2

No comments:
Post a Comment