Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, July 4, 2021

रुबीना दिलैक ने ब्लू बिकिनी में शेयर की तस्वीर तो भड़के यूजर्स, एक बोला- हमारे घरवाले तो TV फोड़ देंगे

अपने स्टनिंग और बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा में रहने वालीं रुबीना दिलैक इन दिनों वकेशन पर जाने के लिए बेताब हैं। कुछ महीने पहले कोरोना पॉजिटिव आईं रुबीना ने ठीक होने के बाद अपने टीवी शो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास' (Shakti Astitva Ke Ehaas Ki) की शूटिंग तो शुरू कर दी थी, पर उन्हें पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का वक्त नहीं मिल पाया।

रुबीना दिलैक ने ब्लू कलर की बिकिनी (Rubina Dilaik in blue bikini) में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख कुछ यूजर्स भड़क गए। एक यूजर (users troll Rubina Dilaik) ने तो यहां तक कह दिया कि वह अब उसकी फेवरिट नहीं हैं। (Pics: Instagram@rubinadilaik)


रुबीना दिलैक ने ब्लू बिकिनी में शेयर की तस्वीर तो भड़के यूजर्स, एक बोला- हमारे घरवाले तो TV फोड़ देंगे

अपने स्टनिंग और बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा में रहने वालीं रुबीना दिलैक इन दिनों वकेशन पर जाने के लिए बेताब हैं। कुछ महीने पहले कोरोना पॉजिटिव आईं रुबीना ने ठीक होने के बाद अपने टीवी शो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास' (Shakti Astitva Ke Ehaas Ki) की शूटिंग तो शुरू कर दी थी, पर उन्हें पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का वक्त नहीं मिल पाया।



वकेशन पर जाने को बेताब रुबीना
वकेशन पर जाने को बेताब रुबीना

अपने स्टनिंग और बोल्ड अवतार को लेकर चर्चा में रहने वालीं रुबीना दिलैक इन दिनों वकेशन पर जाने के लिए बेताब हैं। कुछ महीने पहले कोरोना पॉजिटिव आईं रुबीना ने ठीक होने के बाद अपने टीवी शो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास' (Shakti Astitva Ke Ehaas Ki) की शूटिंग तो शुरू कर दी थी, पर उन्हें पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का वक्त नहीं मिल पाया।



कोरोना के बाद से रहीं अकेली!
कोरोना के बाद से रहीं अकेली!

जब वह कोरोना की चपेट में थीं तो अभिनव उन्हें उनके शिमला स्थित घर छोड़कर 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग के लिए केप टाउन चले गए थे। कुछ दिन पहले अभिनव वापस इंडिया लौट आए और अब रुबीना उनके साथ वकेशन पर जाना चाहती हैं।



बिकिनी में तस्वीर शेयर कर जताई ख्वाहिश
बिकिनी में तस्वीर शेयर कर जताई ख्वाहिश

रुबीना, पति अभिनव शुक्ला के साथ किसी बीच पर जाना चाहती हैं, जहां बेफिक्र होकर बिकिनी में घूम सकें (Rubina Dilaik beach vacation) और अभिनव उनकी तस्वीरें क्लिक करें। इसे लेकर रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू बिकिनी में एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में अपनी ख्वाहिश जताई। इस पोस्ट में रुबीना दिलैक ने अभिनव शुक्ला को भी टैग किया है।



फैन्स के उड़े होश, की तारीफ
फैन्स के उड़े होश, की तारीफ

रुबीना दिलैक ने जैसे ही अपने हॉट लुक वाली यह तस्वीर (Rubina Dilaik Instagram) इंस्टाग्राम पर शेयर की, यह वायरल हो गई और फैन्स ने तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए। कुछ फैन्स बोले कि रुबीना की इस तस्वीर ने उनके फोन में ही 'आग लगा दी है।' वहीं किसी ने रुबीना को 'हॉटनेस का ओवरलोड' तो किसी ने 'सुपर गॉरजस' कहा।



भड़के यूजर्स- अब तुम फेवरिट नहीं
भड़के यूजर्स- अब तुम फेवरिट नहीं

लेकिन कुछ यूजर्स को रुबीना दिलैक का यूं बिकिनी में तस्वीर पोस्ट करना रास नहीं आया और उन्होंने ऐक्ट्रेस को खूब खरी-खोटी सुना दी। कुछ यूजर्स बोले कि अब रुबीना उनकी फेवरिट नहीं रहीं। एक अन्य यूजर ने तस्वीर पर कॉमेंट किया, 'बेशर्म हो, टीवी में तो ऐसे बनके आती हो और सीरियल में एक-दूसरे को जोड़ती हो और यहां तुम ऐसे खड़ी हो। अगर कोई तुम्हें हमारे यहां घर पर कोई देख ले तो तुम्हारा नाटक भी नहीं देखें। तुम्हारे सीरियल वगैरह भी बंद करके टीवी भी फोड़ दें घरवाले।' वहीं एक यूजर बोला, 'कितनी गंदी हो तुम। मेरी फेवरिट ऐक्टर थीं पर अब नहीं।



​यहां पढ़िए कॉमेंट्स:
​यहां पढ़िए कॉमेंट्स:


वाइट वेडिंग करना चाहती हैं रुबीना
वाइट वेडिंग करना चाहती हैं रुबीना

वहीं हाल ही रुबीना दिलैक ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में बेबी प्लानिंग (Rubina Dilaik on family planning) के बारे में बात की थी और बताया था कि वह अभी अभिनव के साथ इस फेज़ को इंजॉय कर रही हैं और जल्दबाजी या फिर भावनाओं में बहकर कोई फैसला नहीं करना चाहतीं। फिलहाल तो वह अभिनव के साथ वाइट वेडिंग करना चाहती हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dF0bNK

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot