हॉलिवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज का 3 जुलाई 2021 को 59वां जन्मदिन है। टॉम क्रूज केवल अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए नहीं बल्कि अफेयर्स के लिए भी चर्चा में रहे हैं। टॉम क्रूज 3 शादियां कर चुके हैं मगर उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट लंबी हैं। टॉम क्रूज अपनी 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज के लिए इंडिया में भी खासे फेमस हैं। आइए, जानते हैं इस सुपरस्टार की अब तक की कुछ प्रेम कहानियां।हॉलिवुड स्टार टॉम क्रूज अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। टॉम क्रूज के बर्थडे पर जानते हैं उनकी अब तक की शादियों और अफेयर्स के बारे में।

हॉलिवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज का 3 जुलाई 2021 को 59वां जन्मदिन है। टॉम क्रूज केवल अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए नहीं बल्कि अफेयर्स के लिए भी चर्चा में रहे हैं। टॉम क्रूज 3 शादियां कर चुके हैं मगर उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट लंबी हैं। टॉम क्रूज अपनी 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज के लिए इंडिया में भी खासे फेमस हैं। आइए, जानते हैं इस सुपरस्टार की अब तक की कुछ प्रेम कहानियां।
मेलिसा गिलबर्ट पर आया सबसे पहले दिल

टॉम क्रूज का दिल सबसे पहले ऐक्ट्रेस मेलिसा गिलबर्ट पर आया था। कहा जाता है कि 1980 के आसपास दोनों ने एक-दूसरे किया था। उस समय मेलिसा की उम्र महज 16-17 साल के आसपास थी। एक इंटरव्यू में मेलिसा ने कहा कि इस रिलेशनशिप में उन्होंने टॉम के साथ कभी सेक्स नहीं किया था हालांकि उन्होंने यह जरूर माना था कि टॉम बहुत अच्छे किसर हैं।
हेदर लॉकलीअर ने भी टॉम को किया था डेट

ऐक्ट्रेस हेदर लॉकलीअर कभी टॉम क्रूज की गर्लफ्रेंड नहीं रहीं मगर उन्होंने एक-दूसरे को डेट जरूर किया है। हेदर ने बताया कि उस समय हॉलिवुड में टॉम के दोस्त नहीं हुआ करते थे। हेदर और टॉम ने कुछ ऑडिशंस साथ में दिए थे। तब हेदर और टॉम क्लब में एक-दूसरे को डेट करते थे।
साथ में काम करके रेबेका डे मॉर्ने के नजदीक आए टॉम

टॉम क्रूज की शुरूआती हिट फिल्म 'रिस्की बिजनस' में उनकी कोस्टार रेबेका थीं। रेबेका ने खुद एक इंटरव्यू में माना था कि इस फिल्म के बाद वह टॉम क्रूज के साथ ढाई साल तक रिलेशनशिप में रही थीं।
सिंगर शैर को किया था डेट

टॉम क्रूज ने एक समय पर सिंगर शैर को भी डेट किया था। शैर ने अपने टॉप फाइव लवर्स की लिस्ट में टॉम क्रूज को शामिल किया था। दोनों की मुलाकात वाइट हाउस में हुई थी और उसके बाद एक-दूसरे को डेट करने लगे।
टॉम ने मिमी रॉजर्स से की पहली शादी

टॉम क्रूज ने पहली शादी ऐक्ट्रेस मिमी रॉजर्स से की थी। मिमी इससे पहले शादी कर चुकी थीं और उनका तलाक हो गया था। जब टॉम क्रूज अपनी फिल्म टॉप गन की शूटिंग कर रहे थे तभी उनकी मुलाकात मिमी से हुई थी। टॉम ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि मिमी के कारण वह बेहतर ऐक्टर बन सके। साल 1990 में टॉम और मिमी का तलाक हो गया।
निकोल किडमैन से टॉम ने की दूसरी शादी

पहली शादी से निकलने के कुछ ही दिनों के भीतर टॉम क्रूज की नजदीकी निकोल किडमैन से बढ़ गई। इसके बाद जल्द ही उनकी शादी हो गई। यह शादी 11 सालों तक चली और इस दौरान टॉम और निकोल ने 2 बच्चों ईजाबेल और कॉर्नर को गोद लिया था। साल 2001 में टॉम और निकोल अलग हो गए और 2 साल बाद 2003 में दोनों का तलाक हो गया।
पेनिलोपे क्रूज को डेट करना शुरू किया

निकोल से शादी टूटने के बाद टॉम ने ऐक्ट्रेस पेनिलोपे क्रूज को डेट करना शुरू कर दिया। इन दोनों की रिलेशनशिप बहुत ज्यादा दिन नहीं चली और 2004 में दोनों ने घोषणा कर दी कि अब वे एक साथ नहीं हैं। हालांकि अलग होने के बाद भी टॉम और पेनिलोपे अच्छे दोस्त बने रहे।
कैटी होम्स से हुई टॉम की तीसरी शादी

टॉम क्रूज ने कुछ समय डेटिंग करने के बाद शादी कर ली थी। इसके बाद नवंबर 2006 में टॉम ने कैटी से शादी कर ली। हालांकि इससे पहले ही अप्रैल 2006 में टॉम और कैटी की बेटी सूरी का जन्म हो चुका था। यह शादी केवल 6 साल ही चली और इसके बाद 2012 में टॉम और कैटी का तलाक हो गया। बेटी सूरी अब कैटी के साथ ही रहती है।
अब को-ऐक्ट्रेस हेली ऐटवेल को डेट कर रहे हैं टॉम

कहा जा रहा है कि आजकल टॉम क्रूज अपनी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की ऐक्ट्रेस हेली ऐटवेल को डेट कर रहे हैं। कहा जाता है कि दोनों हमेशा एक साथ ही रहते हैं। हालांकि कैटी होम्स से तलाक के बाद टॉम क्रूज ने कभी यह नहीं माना है कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hfyOw2

No comments:
Post a Comment