प्रड्यूसर-डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के बड़े भाई वीर चोपड़ा (Vir Chopra) का को निधन हो गया। वह कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे थे। उन्होंने विधु के साथ 'मुन्ना भाई एमबीबीएस', 'ब्रोकेन हॉर्सेस', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और '3 इड्यिट्स' जैसी फिल्मों पर काम किया था। जानकारी के मुताबिक, वीर का निधन 5 जुलाई को हुआ। वह मालदीव में थे और तभी कोरोना की चपेट में आ गए। दो दिन बाद वह मुंबई पहुंचे और उन्हें एचएन रिलांयस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां 21 दिनों तक उनका ट्रीटमेंट चला। उन्हें आईसीयू में रखा गया था। वीर का निधन 5 की शाम को हुआ और 6 को उनका अंतिम संस्कार हुआ। विधु की कहानियों में वीर का बड़ा रोल वीर चोपड़ा ने विधु के कई प्रॉजेक्ट्स की स्क्रिप्ट्स में अहम भूमिका निभाई। 'परिंदा' की स्क्रिप्टिंग के दौरान जब विधु ने वीर के साथ पहला ड्राफ्ट शेयर किया तो उन्हें पहला हाफ काफी पसंद आया लेकिन दूसरे हाफ से वह संतुष्ट नहीं थे। ऐसे में विधु ने उनकी राय पर काम किया और स्क्रिप्ट में चेंज किया। आगे चलकर फिल्म कल्ट साबित हुई। इन फिल्मों के रहे क्रिएटिव प्रड्यूसर बता दें, वीर चोपड़ा साउंड डिजाइनर नमिता नायक चोपड़ा के पति थे और ऐक्टर अभय चोपड़ा उर्फ विकी चोपड़ा के पिता थे। वीर ने 'फरारी की सवारी', 'एकलव्य: द रॉयल गार्ड', 'परिणीता', 'मिशन कश्मीर' और 'करीब' जैसी फिल्मों में क्रिएटिव प्रड्यूसर के रूप में काम किया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hmQUw8

No comments:
Post a Comment