'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) का फिनाले नजदीक है। कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा कि इस बार ट्रॉफी किसे मिलेगी। 'इंडियन आइडल' () का यह सीजन भले ही अब तक के सभी सीजनों में सबसे सफल बताया जा रहा हो, लेकिन सबसे ज्यादा विवाद भी इसी यानी 12वें सीजन को लेकर ही हुए। 'इंडियन आइडल 12' के कई कंटेस्टेंट्स (Indian Idol 12 contestants troll) को दर्शकों ने यह कहकर ट्रोल किया कि वो गाते कम, चिल्लाते ज्यादा हैं। उन्होंने अच्छे-खासे गानों को बर्बाद कर दिया। मोहम्मद दानिश (Mohammad Danish) और शनमुखप्रिया (Shanmukhapriya) को तो कई बार 'इंडियन आइडल 12' से बाहर निकालने की मांग की गई। सोशल मीडिया पर आए दिन इन दोनों कंटेस्टेंट्स को ट्रोल किया जाने लगा। सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं इस बार 'इंडियन आइडल 12' के जजों को भी खराब गाने के लिए लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड (Kishore Kumar) में जब नेहा कक्कड़ () और हिमेश रेशमिया () ने किशोर दा के कुछ गाने गाए, तो दर्शकों ने सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा निकाला और नेहा कक्कड़ व हिमेश को 'खराब सिंगर्स' बताते हुए कहा कि वो किशोर दा के गानों को बर्बाद न करें। पढ़ें: 'इंडियन आइडल 12' पर उस वक्त भी लोगों का गुस्सा फूटा, जब शो से नचिकेत लेले (Nachiket Lele), अंजलि गायकवाड़ (Anjali Gaikwad) और सवाई भट्ट (Sawai Bhatt) जैसे कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इन तीनों कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग की खूब तारीफ की जाती थी। जजों के साथ-साथ शो में आने वाले मेहमानों ने भी सवाई भट्ट, अंजलि और नचिकेत की सिंगिंग की तारीफ की। पर कम वोटों के कारण इन तीनों कंटेस्टेंट्स को 'इंडियन आइडल 12' से बाहर कर दिया गया। जब कंटेस्टेंट नचिकेत लेले को बाहर निकाला गया तो सोशल मीडिया पर फैन्स ने बुरी तरह भड़ास निकाली थी। उन्होंने मेकर्स से नचिकेत लेले को शो में वापस लाने की मांग की और सोशल मीडिया पर Justice for Nachiket ट्रेंड करने लगा। इसी तरह सवाई भट्ट के इविक्शन पर भी फैन्स का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा था। उन्होंने मेकर्स पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया था और कहा था कि 'इंडियन आइडल' सबसे बकवास शो है। वहीं कई यूजर्स ने 'इंडियन आइडल 12' पर स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगाया। पढ़ें: फिनाले में इन कंटेस्टेंट्स में टक्कर? अब 'इंडियन आइडल 12' में पवनदीप राजन (), अरुणिता कांजीलाल (), सायली कांबले (Sayli Kamble), निहाल तारो (Nihal Tauro), आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni), मोहम्मद दानिश और शनमुखप्रिया जैसे कंटेस्टेंट्स बचे हैं। कहा जा रहा है कि शो का फिनाले (Indian Idol 12 finale) 15 अगस्त को होगा। अब देखना यह होगा कि इस बार 'इंडियन आइडल 12' का विनर () कौन बनता है। चर्चा है कि फिनाले से चंद दिन पहले मोहम्मद दानिश और शनमुखप्रिया बाहर हो चुके हैं, पर अभी यह कन्फर्म नहीं किया गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Uzk1mT

No comments:
Post a Comment