बीते कुछ महीनों से 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) लगातार विवादों में छाया हुआ है। कंटेस्टेंट्स से लेकर जज तक कई मौकों पर ट्रोल हो चुके हैं। शो में आने वाले गेस्ट जजों पर भी कंटेस्टेंट्स की जबरदस्ती तारीफ करने के आरोप लगते रहे हैं। पिछले काफी वक्त से 'इंडियन आइडल 12' पर पक्षपाती और गलत फैसले लेने का आरोप लगता रहा है, जिस पर अब होस्ट आदित्य नारायण () ने जवाब दिया है। आदित्य नारायण ने पहले भी 'इंडियन आइडल 12' का बचाव किया है और अब एक बार फिर वह इस शो के पक्ष में खड़े हैं। 'स्पॉटबॉय' को दिए इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने कहा कि जजों पर कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने का कोई प्रेशर नहीं है। आदित्य नारायण ने कहा, 'शो खत्म होने में बस आखिरी 4 हफ्ते बचे हैं और हम इस सीजन को प्यार और पॉजिटिविटी के साथ खत्म करना चाहते हैं। कंटेस्टेंट्स के बारे में अच्छी बातें बोलने और तारीफ करने के लिए जजों पर कोई दबाव नहीं दिया जाता है।' पढ़ें: 'इंडियन आइडल 12' सबसे सफल सीजन' आदित्य नारायण ने कहा कि 'इंडियन आइडल 12' अब तक का सबसे सफल सीजन रहा है और प्रड्यूसर्स के साथ-साथ शो की पूरी टीम इस सक्सेस से बहुत खुश है। आदित्य ने कहा कि नेगेटिविटी के बजाय वह पॉजिटिविटी पर फोकस करना चाहते हैं। 12वां सीजन बीते 10 सालों में सबसे सफल सीजन रहा है। 'जब तक मैं शो का हिस्सा, किसी पर कोई दवाब नहीं' आदित्य नारायण ने आगे कहा, 'जो भी लोग ऐसी बातें कर रहे हैं कि उन्हें इंडियन आइडल कंटेस्टेंट्स के बारे में पॉजिटिव बोलने और तारीफ करने के लिए बोला गया, वो सभी कलीग और दोस्त हैं। मैं उन्हें आश्वासन देना चाहता हूं कि जब तक मैं 'इंडियन आइडल' होस्ट कर रहा हूं, तब तक उन्हें यहां किसी की भी फॉर्मैलिटी के लिए तारीफ करने की जरूरत नहीं है। आप जो हैं, वही रहिए। जो आप कहना चाहते हैं वही कहें। बस हमारे शो पर आइए और हमें अपना आशीर्वाद दीजिए। मैं सिर्फ अपने लिए बोलता हूं। मैं अन्य सीजनों के लिए नहीं बोल सकता क्योंकि तब टीम या प्रॉडक्शन एकदम अलग था।' पढ़ें: बता दें कि 'इंडियन आइडल 12' के एक एपिसोड में गेस्ट जज बनकर आए किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने दावा किया था कि उन्हें कंटेस्टेंट्स की जबरदस्ती तारीफ करने के लिए कहा गया था। अमित कुमार के इस बयान पर खूब विवाद हुआ था। इसके बाद कुछ और सिलेब्रिटी जजों ने यही बात कही। इतना ही नहीं, दर्शक भी शो के जजों पर कंटेस्टेंट्स की जबरदस्ती तारीफ करने का आरोप लगाते रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hhdR3L

No comments:
Post a Comment