Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, July 1, 2021

संजय लीला भंसाली ने शुरू की 'Heera Mandi' की शूटिंग, लीड रोल में दिखेंगे ये स्टार्स?

आलिया भट्ट () स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की शूटिंग खत्म करने के बाद फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अब अपने अगले प्रॉजेक्ट 'हीरा मंडी' (Heera Mandi) की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि भंसाली इस वेब सीरीज को डायरेक्ट नहीं करेंगे। वह इसे बस प्रड्यूस करेंगे। संजय लीला भंसाली अपने इस प्रॉजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। 'फिल्मफेयर' की रिपोर्ट के मुताबिक, भंसाली ने 'हीरा मंडी' की शूटिंग शुरू कर दी है और इसकी शूटिंग वहीं चल रही है जहां 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सेट लगा था। पढ़ें: बता दें कि 'गगूंबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग का कुछ हिस्सा बचा हुआ था, जिसे हाल ही पूरा गया है। इस फिल्म के बाद भंसाली ने तुरंत ही 'हीरा मंडी' की शूटिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फिलहाल बिल्कुल भी आराम के मूड में नहीं हैं। बात करें 'हीरा मंडी' की कास्ट की, तो अभी इसे लेकर कुछ भी कन्फर्मेशन नहीं आया है, पर कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), निमरत कौर (Nimrat Kaur), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) अहम किरदारों में नजर आएंगी। वहीं इससे पहले खबरें थीं कि 'हीरा मंडी' में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोल में होंगी। पढ़ें: ऐसा कहा जा रहा था कि संजय लीला भंसाली के दोनों प्रॉजेक्ट यानी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'हीरा मंडी' एक ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जहां 'गंगूबाई काठियावाड़ी' कमाठीपुरा की बेगम गंगूबाई पर आधारित है, वहीं 'हीरा मंडी' लाहौर की गलियों के रेड लाइट एरिया और वहां के कल्चर पर आधारित होगी। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 30 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, हुमा कुरैशी, इमरान हाशमी, विजय राज और सीमा पहवा जैसे स्टार्स नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dsRWV2

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot