Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, July 9, 2021

Collar Bomb में Asha Negi अनदेखा अंदाज, क्रश जिमी शेरगिल के पास जाने में होती थी झिझक

टीवी पर करीब नौ साल बिताने के बाद ऐक्ट्रेस आशा नेगी (Asha Negi) ने अब ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्स का रुख किया है। 2019 में आशा ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'बारिश' में शरमन जोशी के साथ नजर आईं। इसके बाद वह 'अभय 2', 'लव का पंगा' और 'ख्‍वाबों के परिंदे' में अहम किरदारों में दिखीं। 2020 में वह नेटफ्लिक्स की फिल्‍म 'लूडो' में अभिषेक बच्‍चन की पत्‍नी के रोल में नजर आईं और अब वह डिज्‍नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर 9 जुलाई को रिलीज हुई थ्रिलर फिल्‍म 'कॉलर बॉम्ब' (Collar Bomb) में जिम्मी शेरगिल के साथ लीड रोल में हैं। आशा नेगी ओटीटी की दुनिया में आकर खुश और उत्साहित हैं। हाल ही में एक इंटरव्‍यू में जब उनसे पूछा गया कि टीवी और ओटीटी प्‍लैटफॉर्म्स के लिए काम करने में क्या अंतर है तो उन्‍होंने कहा, 'टीवी और ओटीटी में बहुत फर्क है। टेलिविजन में हम लोगों को बहुत जल्दी-जल्दी काम करना पड़ता है। आज का टेलिकास्ट है या कल का टेलिकास्ट है और उस वजह से परफॉर्मेंस पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। क्वालिटी वर्क पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। ओटीटी पर तसल्ली से काम होता है। आपने एक प्रोजेक्ट किया और वह एक-दो महीनों में खत्‍म हो गया। फिर आप आगे बढ़ जाते हैं, कोई नया कैरक्टर, कोई नया शो, कोई नई फिल्म करते हैं।' अब टीवी नहीं है प्राथमिकता आशा के लिए अब टीवी प्राथमिकता नहीं है। वह कहती हैं, 'अब मुझे नहीं लगता कि मेरे अंदर इतना धैर्य बचा है कि 2-3 साल तक कोई टीवी शो करती रहूं। हां, जो लोग आर्थिक सुरक्षा चाहते हैं, उनके लिए टेलिविजन बहुत बढ़िया माध्यम है। टीवी शो जितना लंबा चल रहा है, उतना अच्छा है। अब मैं रचनात्मक रूप से ज्‍यादा संतुष्ट होना चाहती हूं। मुझे लगता है कि वेब मीडियम अब फिल्म और टेलिविजन के बीच एक खूबसूरत ब्रिज की तरह है क्योंकि वेब पर कोई टेलिविजन ऐक्टर और फिल्म ऐक्टर नहीं है। वेब में सभी बस ऐक्टर हैं।' क्‍या है फिल्‍म का बैकग्राउंड? 'कॉलर बॉम्ब' में अपने काम और फिल्‍म के बैकग्राउंड के बारे में बात करते हुए आशा ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गांव है जहां पर हॉस्टेज सिचुएशन आई है। ऐसी सिचुएशन गांववालों और हम सब पुलिसवालों ने कभी नहीं देखी। पहाड़ का छोटा सा गांव है जहां क्राइम बामुश्किल होता है। मेरे डायरेक्‍टर ने मुझसे यही कहा कि गन के साथ ज्‍यादा कॉन्फिडेंट नहीं दिखना है क्योंकि इस बंदी ने आज से पहले गन चलाई ही नहीं होती है। कोई क्राइम नहीं है, इसलिए लाठियों से ही अपना काम कर लेते हैं। कभी गन की जरूरत ही नहीं पड़ी। मुझे अपने किरदार के जरिए कुछ ऐसा भी दिखाना पड़ा कि गन वगैरह इस्‍तेमाल करने में कच्ची हूं। कोई लेडी कॉप पहली बार गन यूज करे तो कैसे करेगी? बिल्‍कुल उस तरह। इन सब बातों का बहुत ध्यान रखना पड़ा। जिमी सर मेरे साथ हैं जो एक्स कॉप रह चुके हैं। मुझे इस तरह का कैरक्टर काफी टाइम से करना था, स्टंट करने थे। इस फिल्‍म में मेरी ये सब ख्वाहिशें पूरी हुई हैं।' इस वजह से बाकी थ्रिलर्स से अलग है 'कॉलर बॉम्‍ब' 'कॉलर बॉम्ब' दूसरी थ्रिलर फिल्मों से कैसे अलग है? यह पूछने पर आशा ने बताया, 'अभी जो थ्रिलर हम देख रहे हैं, वे या तो दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में सेट हैं या देश से बाहर किसी जगह पर। कॉलर बॉम्ब में अलग यह है कि अगर छोटे से गांव में हॉस्टेज सिचुएशन आ जाती है तो वे लोग इसे कैसे हैंडल करेंगे? गांव के सीधे-सादे लोग हैं। अगर उनके साथ ऐसी सिचुएशन आती है तो वे कैसे रिऐक्ट करते हैं। यही इस थ्रिलर फिल्म को दूसरों से अलग करता है।' जिमी शेरगिल में नहीं है स्‍टार ऐटिट्यूड 'कॉलर बॉम्ब' में जिमी शेरगिल के साथ काम करने के एक्‍सपीरियंस के बारे में नेगी ने कहा, 'मैं उनके आसपास होती थी तो काफी संकोच में रहती थी क्योंकि वह बचपन से मेरा क्रश रहे हैं। मुझे उनकी फिल्‍म 'दिल है तुम्हारा' के सारे गाने याद हैं। एक शर्म थी जिसकी वजह से उनसे ज्‍यादा बात नहीं कर पाती थी। उन्हें लगता होगा कि यह अभी भी कैरक्टर में है। वह सेट पर बहुत कूल रहते हैं। उनके अंदर कोई स्टार ऐटिट्यूड नहीं है। उनके साथ ऐसा कोई बैगेज नहीं आता कि मैंने बहुत सारी फिल्में की हैं।' सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बोलीं आशा पर्सनल लाइफ की बात करें तो आशा पिछले साल ऋत्विक धनजानी के साथ ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं। इसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया की ट्रोलिंग से परेशान होने के सवाल पर आशा कहती हैं, 'सच बोलूं तो पहले काफी इफेक्ट करता है मगर अब धीरे-धीरे बेहतर हो रही हूं। अब उतना फर्क नहीं पड़ता है। अब लगता है कि ट्रोल्स के पास करने के लिए कुछ बेहतर नहीं है, इसीलिए हमारे पास आकर ये सब करते हैं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jZVK49

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot