Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, July 6, 2021

राखी सावंत का दर्द: मां ने कहा- काश तू पैदा होते ही मर जाती, पिता के अंतिम संस्कार में नहीं बुलाया

राखी सावंत पिछले 24 सालों से शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। दो दशक से भी लंबे करियर में राखी सावंत ने जहां कई फिल्में और आइटम सॉन्ग को लेकर चर्चा बटोरी, तो वहीं कई विवाद भी उनके साथ जुड़े। सिंगर मीका सिंह (Rakhi Sawant Mika Singh kissing controversy) के साथ किसिंग वाले विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उस विवाद ने राखी की जिंदगी को बदलकर रख दिया था। उनकी मां तक ने यह कह दिया था कि काश वह पैदा होते ही मर जातीं।

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने हाल ही दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका पूरा खानदान आजतक उनसे और उनकी मम्मी से बात नहीं करता। रिश्ते इतने बिगड़ गए कि राखी को उनके पापा के अंतिम संस्कार तक में नहीं बुलाया गया था। वहीं मां ने भी एक बार कह दिया था, 'काश तू पैदा होते ही मर गई होती।'


राखी सावंत का दर्द: मां ने कहा- काश तू पैदा होते ही मर जाती, पिता के अंतिम संस्कार में नहीं बुलाया

राखी सावंत पिछले 24 सालों से शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। दो दशक से भी लंबे करियर में राखी सावंत ने जहां कई फिल्में और आइटम सॉन्ग को लेकर चर्चा बटोरी, तो वहीं कई विवाद भी उनके साथ जुड़े। सिंगर मीका सिंह (Rakhi Sawant Mika Singh kissing controversy) के साथ किसिंग वाले विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उस विवाद ने राखी की जिंदगी को बदलकर रख दिया था। उनकी मां तक ने यह कह दिया था कि काश वह पैदा होते ही मर जातीं।



मां बोली- काश तू पैदा होते ही मर गई होती
मां बोली- काश तू पैदा होते ही मर गई होती

इसका खुलासा राखी सावंत ने 'बॉलिवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में किया है। राखी सावंत ने कहा, 'एक टाइम पे मॉम ने भी कहा था कि यह सब क्या कॉन्ट्रोवर्सी है? काश तू पैदा होते ही मर गई होती। जब मीका के साथ मेरा (किसिंग वाला) विवाद हुआ था तो पूरे खानदान से मेरी मां को खूब सुनने को मिली थी। तब मेरे पापा ने मम्मी को बहुत पीटा भी था।'



पापा ने मां को पीटा, एक चांस के लिए लड़ीं
पापा ने मां को पीटा, एक चांस के लिए लड़ीं

राखी सावंत ने आगे कहा, 'तब मैंने मम्मी से कहा था कि मम्मी मुझे स्ट्रगल करने दो। बॉलिवुड में आते ही मुझे कोई ताज नहीं पहना देगा। मम्मी आपने मुझे जन्म दिया। मुझे आजादी दो। मैं कोई नरगिस दत्त, अमिताभ बच्चन या अनिल कपूर की बेटी नहीं हूं और न ही मैं कोई फिल्म इंडस्ट्री से हूं। मैं तो हाई स्कूल भी नहीं गई हूं। भले ही मेरे पास कोई डिग्री नहीं है, पर भगवान ने मुझे डांस, कॉमिडी और ह्यूमर का टैलंट दिया है। एंटरटेनमेंट का टैलंट दिया है। मैं किसी भी तरह से रोजी-रोटी कमा लूंगी, पर एक चांस तो दो।'



पूरे खानदान ने राखी से तोड़ा रिश्ता
पूरे खानदान ने राखी से तोड़ा रिश्ता

राखी सावंत ने आगे बताया कि चूंकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला किया था, इसलिए उनके खानदान के लोगों ने उनसे बात करना छोड़ दिया। उनके मामा और चाचा तक यह सोचते थे कि राखी सावंत का घरवालों पर बुरा असर पड़ेगा और इसलिए उन्होंने राखी और उनकी मम्मी से बात करना बंद कर दिया था। उन्होंने बताया, 'मैं बचपन से ही इंडस्ट्री में आ गई थी क्योंकि हमारे यहां पर एकदम बालिका वधू टाइप होता था। मतलब बचपन में ही शादी। उस वक्त मेरे पास एक ही मौका था और मैं घर से भागकर यहां बॉलिवुड में आ गई।'

राखी आगे बोलीं, 'आज मेरे पापा को मुझ पर गर्व होगा। मैं अपना पूरा घर चलाती हूं। शुक्र है कि मैंने घर से भागकर बॉलिवुड में आने का फैसला किया। आज मैं जो हूं अपने दम पर हूं। आज तक भी हमारे खानदान वालों ने मुझे स्वीकार नहीं किया है। वो मेरी मम्मी और मुझसे बात नहीं करते। मेरे मामा, चाचा पूरा खानदान कोई नहीं बोलता। उनको लगता है, 'अरे ये लड़की चली गई। फिर हमारी लड़कियां भी भाग जाएंगी।'



'पापा के अंतिम संस्कार में नहीं बुलाया'
'पापा के अंतिम संस्कार में नहीं बुलाया'

राखी सावंत ने आगे बताया कि हालात उस वक्त इतने बुरे हो गए थे उनके पापा तक ने उनसे बात करना बंद कर दिया था। यहां तक कि जब उन्हें हार्ट अटैक आया, तब भी राखी सावंत को नहीं बुलाया गया। वह बोलीं, 'डैड को जब हार्ट अटैक आया था और उनकी डेथ हुई तो मुझे तो अंतिम संस्कार में बुलाया भी नहीं गया था। सोचिए मुझे कैसा लगा था? मैं सारे जहर पीकर आगे बढ़ी हूं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wlwojV

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot