बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Fatima Sana Shaikh) ने (Aamir Khan) की फिल्म 'दंगल' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रर्दशन किया है। 'दंगल' की सक्सेस को देखते हुए फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' साइन की। इसके बाद दोनों के बीच लिंक-अप ( And Link-Up) की अफवाहें फैलने लगीं। आमिर खान और फातिमा सना शेख की रोमांस की खबरों से अफवाह फैल गई और यह भी अफवाह थी कि किरण राव इन सब बातों से काफी परेशान थीं। इन अफवाहों के बीच फातिमा सना शेख ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में इन सब पर बात की थी। फातिमा सना शेख ने कहा था, 'पहले मैं इस सब बातों से प्रभावित होती थी। मुझे बुरा लगता था। क्योंकि मैंने कभी भी इतने बड़े स्तर पर इस तरह की किसी भी चीज का सामना नहीं किया है। अजनबियों का एक झुंड, जिनसे मैं कभी नहीं मिली, मेरे बारे में बातें लिख रहे हैं। वे यह भी नहीं जानते कि इसमें कोई सच्चाई है या नहीं। इस पढ़ने वाले लोग मानते हैं कि मैं अच्छी इंसान नहीं हूं। यह मुझे परेशान करता है क्योंकि मैं नहीं चाहती कि लोग गलत बात करें। लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज करना सीख लिया है। फिर भी कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं प्रभावित हो जाती हूं।' बताते चलें कि आमिर खान का उनकी पत्नी किरण राव से शनिवार को तलाक हो गया है। आमिर खान और किरण राव के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर उनकी को-स्टार रहीं फातिमा सना शेख ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर लोग अटकलें लगा रहे हैं कि आमिर खान का किरण राव से तलाक का कारण फातिमा सना शेख से नजदीकियां हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qHFGW2

No comments:
Post a Comment