आखिरकार गौहर खान () और जैद दरबार () को अपने हनीमून के लिए वक्त मिल ही गया। गौहर ने दिसंबर 2020 में म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद से निकाह किया था, लेकिन बिजी शेड्यूल और कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने अपना हनीमून प्लान पोस्टपोन कर दिया था। अब गौहर खान और जैद अपने हनीमून पर मॉस्को (Zaid Darbar Gauahar Khan honeymoon in Moscow) में हैं और वहां से रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह मॉस्को में बीच सड़क पर जैद को लिप किस करते और गले लगाती नजर आ रही हैं। तस्वीरें शेयर कर गौहर खान ने लिखा है, 'लव इन मॉस्को।' इन तस्वीरों पर जैद ने भी रिप्लाई करते हुए बड़ा ही प्यारा कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, 'आई लव यू मेरी गौहर।' शादी के 6 महीने पूरे होने पर किया सेलिब्रेशन गौहर खान और जैद दरबार की इन रोमांटिक तस्वीरों पर फैन्स के साथ-साथ सिलेब्रिटीज भी खूब प्यार बरसा रहे हैं। कुछ दिन पहल ही गौहर खान ने शादी के छह महीने पूरे होने पर जैद दरबार के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, 'मेरी जबरदस्ती ली जाने वाली पप्पियों के 6 साल पूरे होने पर बधाई हो जानू। ये मेरी लाइफ के बेस्ट 6 महीने रहे हैं।' हाल ही ट्रोल हुईं गौहर खान हाल ही गौहर खान का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था। वीडियो में पपाराजी ने जब गौहर खान से मास्क उतारने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। इसी बात पर कुछ यूजर्स ने गौहर को ट्रोल कर दिया। उन्होंने तब भड़कते हुए गौहर को याद दिलाया कि वह तो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी शूटिंग कर रही थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hC3Tc6

No comments:
Post a Comment