आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan-Kiran Rao divorce) के तलाक से सभी हैरान हैं। पहली पत्नी रीना दत्ता (Aamir Khan Reena Dutta divorce) से तलाक लेने के 22 साल बाद ही आमिर और किरण भी एक-दूसरे से अलग हो गए। किसी ने सोचा भी नहीं था कि कभी ऐसा पल भी आएगा। जिस तरह सबको आमिर के दूसरे तलाक से झटका लगा है, ठीक वैसा ही झटका उनके पहले तलाक से लगा था।करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो में आमिर खान (Aamir Khan) ने बताया था कि जब उनका पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) से तलाक हुआ था तो उस वक्त उसे दुख भरे वक्त से उबरने में सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी मदद की थी। जबकि उससे पहले आमिर, सलमान के साथ रहे अपने बुरे एक्सपीरियंस के कारण दूरी बनाकर रखते थे।

आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan-Kiran Rao divorce) के तलाक से सभी हैरान हैं। पहली पत्नी रीना दत्ता (Aamir Khan Reena Dutta divorce) से तलाक लेने के 22 साल बाद ही आमिर और किरण भी एक-दूसरे से अलग हो गए। किसी ने सोचा भी नहीं था कि कभी ऐसा पल भी आएगा। जिस तरह सबको आमिर के दूसरे तलाक से झटका लगा है, ठीक वैसा ही झटका उनके पहले तलाक से लगा था।
रीना दत्ता से 16 साल बाद तलाक

आमिर खान और रीना दत्ता ने 1986 में शादी की थी और शादी के (Aamir Khan-Reena Dutta marriage) 16 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। तब उस तलाक से उबरने में सलमान खान ने आमिर की मदद की थी। इसका खुलासा खुद आमिर ने करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में किया था।
पहले तलाक से सलमान ने यूं उबारा

आमिर खान ने बताया था, 'सलमान की मेरी जिंदगी में तब एंट्री हुई जब मैं अपनी जिंदगी के सबसे बुरे और दुखदायी दौर से गुजर रहा था। तब मेरी वाइफ से मेरा तलाक हुआ था। लेकिन बाद में जब हम एक-दूसरे से टकराए तो उन्होंने (सलमान) ने मुझसे मिलने की इच्छा जताई थी। हम दोबारा मिले। साथ में बैठकर पी और एक-दूसरे से घुल-मिल गए। तब से सलमान के साथ एक सच्ची दोस्ती की शुरुआत हुई, जो तबसे बढ़ी ही है।'
सलमान को इसलिए नापसंद करते थे आमिर

हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब आमिर खान, सलमान खान को नापसंद करते थे और उन्होंने उनसे दूरी बनाने का फैसला कर लिया था। इस कड़वाहट की वजह फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के दौरान सलमान का बर्ताव था। आमिर खान ने करण जौहर के चैट शो में बताया था, ''अंदाज अपना अपना' में मेरा सलमान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत ही खराब रहा। वह बहुत ही रूड और दूसरों का ध्यान न रखने वाले टाइप के थे। उसके बाद से मैंने सलमान से दूर रहने का फैसला कर लिया था।'
तलाक पर यह बोले आमिर-किरण

बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने 3 जुलाई को एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर तलाक लेने की बात बताई। आमिर और किरण ने 2005 में शादी की थी। जारी किए गए स्टेटमेंट में आमिर खान और किरण राव ने कहा, '15 सालों के इस साथ में हमने पूरी जिंदगी के अनुभव साझा किए, खुश रहे, हंसे और हमारा रिश्ता केवल भरोसे, सम्मान और प्यार पर आगे बढ़ा। अब हम अपनी जिंदगियों का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। अब हम एक पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि को-पैरंट्स और एक दूसरे के परिवार के तौर पर रहेंगे। हमने कुछ समय पहले अलग होने की योजना बनाई थी और अब हमने अलग हो चुके हैं। हम अपने बेटे आजाद के लिए एक समर्पित पैरंट्स बने रहेंगे और उसको साथ में बड़ा करेंगे।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hfSXSQ

No comments:
Post a Comment