आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलिवुड की सबसे सफल ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। बॉलिवुड इंडस्ट्री में धमाल मचा चुकीं आलिया (Alia Bhatt has signed a contract with a Hollywood agency) अब हॉलिवुड में तहलका मचाने की तैयारी में हैं। आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलिवुड में एंट्री मारी। इसके बाद उन्होंने 'हाईवे', 'गली बॉय' जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने शानदार परफॉर्मेंस का जलवा दिखाया। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट जल्द ही बॉलिवुड में कदम रखने जा रही हैं। खबर है कि आलिया ने हॉलिवुड की लीडिंग इंटरनैशनल टैलंट मैनेजमेंट एजेंसी WME (William Morris Agency)के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने WME के हर एरिया पर साइन किया है ताकि वह बड़े स्टर पर इंटरनैशनली आगे बढ़ सकें। यहां बता दें कि WME एजेंसी वह है जो स्पोर्ट्स, इवेंट, मीडिया और फैशन हर चीज से जुड़ा है। यह एजेंसी बेन अफ्लेक, जेनिफर गार्नर, क्रिश्चियन बेल, वूपी गोल्डबर्ग जैसे स्टार्स को हैंडल करता है। अब जहां आलिया भट्ट इस एजेंसी से जुड़ी हैं, फैन्स को उम्मीद है कि कुछ न कुछ उनके लिए शानदार आनेवाला है। आलिया के हाथ में इस वक्त कई फिल्में हैं,, जिसमें संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'ब्रह्मास्त्र' और 'तख्त' हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया पहली बार रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hqk0L1

No comments:
Post a Comment