शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वह शॉर्ट स्कर्ट में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स उनके स्किन शो की बात कहते हुए कॉमेंट कर रहे हैं। मीरा फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं, लेकिन शाहिद कपूर के साथ शादी के बाद से काफी सुर्खियों में रहा करती हैं। कभी अपने जिम लुक को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर मीरा खबरों में अक्सर बनी रहती हैं। मीरा इस वक्त अपने आउटफिट को लेकर इंटरनेट पर सुर्खियों में छाई हैं। इस वीडियो में मीरा मिनी स्कर्ट में दिख रही हैं और लोग उनके फैशन सेंस पर कॉमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है- लगता है बेटी की स्कर्ट पहन ली है। एक यूज़र ने उन्हें फ्यूचर आइटम पीस लिखते हुए कहा- मलाइका की तरह एक्सपोज़ करने की कोशिश कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा- यह इन्हें कौन सिखाएगा कि जब आप छोटी स्कर्ट पहनते हैं तो कार में कैसे बैठना चाहिए। एक अन्य यूज़र ने मीरा की तुलना करीना कपूर से कर डाली। उसने लिखा- कैजुअल ओकेज़न पर इतनी छोटी स्कर्ट, इस मामले में करीना कपूर में कम से कम अच्छा फैशन सेंस है। इस वीडियो को शेयर करते हुए फोटोग्राफर विरल भयानी ने बताया है कि मीरा किसी शूटिंग को खत्म करके निकल रही थीं। याद दिला दें कि काफी पहले मीरा ने काम करने वाली महिलाओं पर अपना बयान दिया था और घर में पल रहे उनके बच्चे की तुलना पपी से की थी। मीरा ने कहा था कि मीशा कोई पपी नहीं कि उसे घर पर छोड़ दें और पूरे दिन में बस एक घंटा उसके साथ बिताएं। लोगों ने मीरा के उस बयान को आज भी याद रखा है और इसे लेकर भी उन्होंने कॉमेंट किए हैं। एक ने लिखा है- पपीज़ को घर में छोड़कर क्या शूटिंग कर रही हैं ये मोहतरमा?
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ypVa3J

No comments:
Post a Comment