() की फिल्म 'भूत पुलिस' अपने पोस्टर () रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई है। साल 2021 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार Bhoot Police का पोस्टर सोमवार को रिलीज हुआ, लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। कई यूजर्स इस फिल्म में सैफ के पीछे 'हिंदू संत' को दिखाए जाने पर भड़क गए हैं। फिल्म में सैफ के साथ यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन कपूर भी लीड रोल में हैं। हिंदू धर्म का मजाक बनाने के आरोपसोमवार को फिल्म का पोस्टर करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। ज्यादा दिन नहीं बीते हैं, जब करीना कपूर को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। करीना पर्दे पर 'सीता' के रोल में नजर आएंगी, इसको लेकर कुछ लोगों को आपत्ति है। वहीं अब, सैफ अली खान के 'भूत पुलिस' के पोस्ट में पीछे 'संत' क्यों दिख रहे हैं, लोगों को इससे नाराजगी है। सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि फिल्म मेकर्स इस तरह एक बार फिर हिंदू धर्म का मजाक बना रहे हैं। सैफ की 'तांडव' पर भी मचा था बवालवैसे, बीते कुछ महीनों में लगातार बॉलिवुड की फिल्मों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप कई आरोप लगे हैं। इससे पहले सैफ की ही वेब सीरीज 'तांडव' में भी एक किरदार को 'भगवान शिव' के रूप में दिखाए जाने पर लोग भड़क गए थे। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे धार्मिक रंग देने की भी पूरी कोशिश की है। इनका कहना है कि फिल्मों में सिर्फ हिंदू देवी-देवताओं और संतों को ही टारगेट किया जाता है, जबकि दूसरे धर्म के साथ मेकर्स ऐसा नहीं करते हैं। ने पूछा- पोस्टर में संत क्यों हैं? एक यूजर ने तो बकायदा आरएसएस चीफ मोहन भागवत से सवाल पूछ लिया है कि 'भूत पुलिस' के पोस्टर में हिंदू संत क्यों है? फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें सैफ अली खान काले रंग के लेदर जैकेट में नजर आ रहे हैं। जबकि उनके पीछे दोनों तरह गले में माला पहने और 'संतों' को दिखाया गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wk6Kfe

No comments:
Post a Comment