Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, July 1, 2021

'केदारनाथ' के AD जेहन हांडा को डेट कर रही हैं सारा अली खान? लिखा- Love you

ऐक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम अकसर उनके को-स्टार्स के साथ जोड़ा जाता रहा है। दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत () से लेकर कार्तिक आर्यन () तक के साथ सारा अली खान के लिंक-अप के चर्चे रहे, लेकिन सारा ने कभी भी उन्हें ऑफिशली कन्फर्म नहीं किया। अब सारा अली खान का नाम फिल्म 'केदारनाथ' () के असिस्टेंट डायरेक्टर जेहन हांडा (Jehan Handa) के साथ जोड़ा जा रहा है। इसकी वजह है सारा अली खान और जेहन हांडा की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो। दरअसल जेहन हांडा ने अपनी इंस्टाग्राम (Jehan Handa Instagram) स्टोरी पर हाल ही सारा अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बीच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर सारा अली खान ने लिखा है, 'लव यू', 'टेक मी बैक'। पढ़ें: इससे पहले बीते साल भी जेहन हांडा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सारा अली खान के साथ बिताए लम्हों को कैप्चर किया था। वीडियो शेयर कर जेहन हांडा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हमारे सालों के प्यार, दोस्ती और यादों को ना तो कोई टेस्टामेंट है और न ही कभी होगा। प्यार, जश्न, अच्छा और बुरा वक्त, कोरोना महामारी, किसे मालूम था कि इतनी सी उम्र में हमें इतने अलग-अलग पड़ावों से गुजरना पड़ेगा। लेकिन उस पूरे वक्त में हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहे। थैंक्यू और मैं तुमसे वादा करता हूं कि हमेशा साथ दूंगा।' बता दें कि फिल्म 'लव आजकल 2' के दौरान सारा अली खान का नाम कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा गया। दोनों को अकसर साथ में घूमते-फिरते देखा जाता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ वक्त बाद सारा और कार्तिक ने अपनी राह अलग चुन ली। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) की जोड़ी है। इसके अलावा वह विकी कौशल स्टारर (Vicky Kaushal) 'अश्वत्थामा' में भी नजर आएंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AjyhAy

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot