ड्रग्स केस (drugs case) में 3 महीने पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () द्वारा गिरफ्तार किए गए टीवी ऐक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) को बड़ा झटका लगा है। उनकी जमानत याचिका को मुंबई की ( bail application rejected) एक कोर्ट ने खारिज कर दिया है। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, एजाज खान की जमानत की याचिका को मुंबई की एस्प्लानेड कोर्ट (Esplanade Court) ने खारिज कर दिया है। बता दें कि एनसीबी ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एजाज खान को 30 मार्च 2021 को हिरासत (Ajaz Khan arrest) में लिया था। तब 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद एजाज को 31 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था। एनसीबी अधिकारियों ने दावा किया था कि एजाज खान का कनेक्शन मुंबई के ड्रग सप्लायर शादाब बटाटा से है। बटाटा मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूख बटाटा का बेटा है। पढ़ें: एजाज ने खुद को बताया था निर्दोष एनसीबी ने एजाज़ खान को एयरपोर्ट पर उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह राजस्थान से मुंबई लौटे थे। घर पर छापेमारी में एनसीबी को कुछ ऐसे ड्रग्स मिले थे, जो भारत में बैन हैं। हालांकि एजाज़ खान ने तब खुद को निर्दोष बताया था और कहा था, 'मेरे घर पर केवल 4 नींद की गोलियां पाई गई हैं। मेरी बीवी का गर्भपात हुआ था जिसके बाद उन्हें डिप्रेशन के चलते ये गोलियां दी जा रही हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Axi23i

No comments:
Post a Comment