के मेगास्टार के बंगले 'प्रतीक्षा' में कुछ तोड़फोड़ करने जा रहा है। इसका कुछ हिस्सा गिरा दिया जाएगा ताकि सड़क को चौड़ा किया जा सके। के इस हिस्से को गिराने का नोटिस बीएमसी ने 2017 में दिया था। बीएमसी ने अधिकारियों को प्रतीक्षा के तोड़े जाने वाले हिस्सों पर निशान लगाने को भी कह दिया है। प्रतीक्षा से सटा यह रास्ता इस्कॉन मंदिर की तरफ जाता है और इसे चौड़ा करने के लिए बंगले की दीवार को गिरा दिया जाएगा। बीएमसी ने सड़क चौड़ी करने के लिए अमिताभ बच्चन को 2017 में नोटिस दिया था। अमिताभ बच्चन के बंगले से सटे प्लॉट की दीवार तोड़ दी गई थी और नाला बना दिया गया था मगर बिग भी के बंगले के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी। नोटिस के बावजूद अमिताभ बच्चन के बंगले को छोड़े जाने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले पर बीएमसी अधिकारियों ने भी चुप्पी साधे रखी। अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा के पास सड़की चौड़ाई एकदम से कम हो जाती है जिसके कारण वहां जाम लगने की स्थिति हो जाती है। इस रोड पर काफी घना ट्रैफिक रहता है और इसी सड़क पर 2 स्कूल, एक हॉस्पिटल और इस्कॉन मंदिर होने के साथ ही मुंबई के कई स्मारक भी आसपास हैं। बता दें कि वैसे अमिताभ बच्चन परिवार के साथ अपने दूसरे बंगले 'जलसा' में रहते हैं मगर कभी-कभार अपने पुराने बंगले 'प्रतीक्षा' में भी वक्त गुजारने के लिए जाते हैं। इस बंगले में अमिताभ बच्चन ने अपने माता-पिता के साथ काफी वक्त गुजारा था। प्रतीक्षा मुंबई में अमिताभ बच्चन का पहला बड़ा बंगला है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hOlcHp

No comments:
Post a Comment