मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan) का दूसरी वाइफ किरण राव (kiran rao) से भी तलाक हो चुका है और यह खबर फैन्स को हैरान कर रही। आमिर खान की लव लाइफ रीना दत्ता से शुरू हुई थी, जिनपर कभी वह जान छिड़का करते थे। रीना को आमिर बचपन से जानते थे और उनके घर के पास ही रहते थे। शादी के 16 साल बाद रीना से आमिर का रिश्ता टूट गया था और उन्होंने तलाक ले लिया, जिसके बाद ऐक्टर की जिंदगी में किरण राव की एंट्री हुई। किरण राव के साथ आमिर खान की लव स्टोरी भी उतनी ही मजेदार है। प्यार की शुरुआत साल 2001 में आमिर खान और किरण राव 28 दिसंबर 2005 को शादी के बंधन में बंधे थे। उनके इस प्यार की शुरुआत साल 2001 में फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी। किरण राव इस फिल्म के सेट पर डायरेक्टर आशुतो गोवारिकर को असिस्ट कर रही थीं। बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर 'लगान' उनके लिए पहला अनुभव था। किरण के माता-पिता मुंबई शिफ्ट हुए साल 1992 में किरण के माता-पिता मुंबई शिफ्ट हुए । सोफिया कॉलेज फॉर वुमन से ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली से मास्टर्स की डिग्री की। चूंकि किरण की रुचि फिल्मों में थी तो उन्होंने अपने करियर का चुनाव यही किया। जब किरण और आमिर के बीच प्यार भरा रिश्ता पनप रहा था जब किरण और आमिर के बीच प्यार भरा रिश्ता पनप रहा था तब आमिर अपनी पहली पत्नी रीना के साथ ही थे। हालांकि आमिर ने अपने इंटरव्यू में स्वीकारा है कि 'लगान' की शूटिंग के वक्त किरण राव से उनकी कोई खास दोस्ती नहीं थी। हालांकि, एक किस्सा ऐसा भी है कि फिल्म के सेट पर आमिर ने किरण राव से उनके कान की बाली मांगी थी और तभी से उनके बीच एक अलग कनेक्शन नजर आने लगा था। आमिर और रीना के बीच खटपट शुरू बताया जाता है कि 'लगान' की शूटिंग के दौरान ही आमिर और रीना के बीच खटपट शुरू हो गई थी। साल 2002 में आमिर ने रीना से अलग होने का फैसला लिया। आमिर ने बताया था कि रीना से अलग होने के बाद उन्हें किरण से ऐसे सपॉर्ट का एहसास हुआ जो उस वक्त उन्हें ट्रॉमा वाली स्थिति में खुद को संभालने में उनकी मदद की। तलाक के बाद एक दिन किरण का फोन आमिर खान को आया और इसके बाद उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ। धीरे-धीरे बातचीत के बाद उन्होंने डेटिंग शुरू की और शादी से पहले लगभग डेढ़ साल तक दोनों लिव इन में रहे थे। साल 2005 में दोनों ने शादी कर ली। किरण राव से आमिर को बेटा आजाद है वहीं पहली पत्नी से दो बच्चे जुनैद और आइरा हैं। जॉइंट स्टेटमेंट में कही नए चैप्टर की बात दोनों ने अलग होते हुए अपने जॉइंट स्टेटमेंट में लिखा है, '15 सालों के इस साथ में हमने पूरी जिंदगी के अनुभव साझा किए, खुश रहे, हंसे और हमारा रिश्ता केवल भरोसे, सम्मान और प्यार पर आगे बढ़ा। अब हम अपनी जिंदगियों का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। अब हम एक पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि को-पैरंट्स और एक दूसरे के परिवार के तौर पर रहेंगे। हमने कुछ समय पहले अलग होने की योजना बनाई थी और अब हमने अलग हो चुके हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/368sbp5

No comments:
Post a Comment