'डांस दीवाने 3' () के सेट पर जब 'टिप टिप बरसा पानी' ( song) गाना बजा तो रवीना टंडन (Raveena Tandon) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने कदमों को रोक नहीं पाईं और उन्होंने स्टेज पर साथ में कमाल का डांस किया। रवीना टंडन हाल ही 'डांस दीवाने 3' में बतौर जज बनकर पहुंची थीं। शो में उन्होंने कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस का जमकर लुत्फ उठाया। रवीना टंडन स्पेशल 'डांस दीवाने 3' के इस एपिसोड के इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा, जिसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। प्रोमो में रवीना टंडन अपनी फिल्म 'मोहरा' () के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' (Raveena Tandon dance on Tip Tip song) पर सेक्सी डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। तभी माधुरी दीक्षित भी स्टेज पर पहुंच जाती हैं और अपने लाजवाब डांस ने सबको हैरान कर देती हैं। रवीना टंडन ने स्टेज पर सभी कंटेस्टेंट्स और जजों के लिए पकौड़े भी तले। सब लोगों ने उन पकौड़ों को लुत्फ उठाया और रवीना की कुकिंग की तारीफ की। रवीना ने सेट पर जमकर मस्ती की और कुछ boomerang video अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इन फिल्मों में साथ दिखीं माधुरी-रवीना! रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित ने वैसे तो किसी भी फिल्म में स्क्रीन शेयर नहीं की, पर माधुरी, रवीना की दो फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आई थीं। ये फिल्म हैं 'बड़े मियां छोटे मियां'और 'घरवाली बाहरवाली'। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन जल्द ही 'केजीएफ-चैप्टर 2' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह प्रधानमंत्री रमिका सेन के रोल में होंगी। फिल्म में उनके अलावा ऐक्टर यश, संजय दत्त और प्रकाश राज भी होंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qu4II7

No comments:
Post a Comment