Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, June 25, 2021

KRK पर बरसीं राखी सावंत- झूठा, लोखंडवाला से खरीदता है ₹750 की पैंट, कहता है US से है

सलमान खान (Salman Khan) और कमाल आर खान () यानी केआरके (KRK) के बीच छिड़ी जंग दिन-ब-दिन नया रूप लेती जा रही है। जहां सलमान ने इस मामले में अब तक () पब्लिकली कुछ भी नहीं कहा है, वहीं केआरके आए दिन सलमान खान के बारे में कुछ न कुछ कह रहे हैं। अब इस विवाद पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) का रिऐक्शन आया और उन्होंने केआरके को 'एक नंबर का झूठा' तक कहा। राखी सावंत तो यहां तक बोल गईं कि केआरके (Rakhi Sawant calls KRK Liar) लोखंडवाला से 750 रुपये की पैंट खरीद कर पहनता है और झूठ बोलता है कि वह अमेरिका से लाया है। 'कहता है पैंट अमेरिका से आती है, लोखंडवाला से खरीदता है' हमारे सहयोगी ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत ने केआरके पर बरसते हुए कहा, 'वो एक नंबर का झूठा है। वो तो खुद ही झूठ बोल रहा था कि मेरी पैंट अमेरिका से आती है, दूध स्विट्जरलैंड से आता है। नीदरलैंड से पता नहीं क्या आता है। झूठ बोलता है वो। लोखंडवाला से 750 रुपये में खरीद के लाता है और वही पैंट पहनता है। झूठ बोलता है वो।' पढ़ें: 'मीका जी ने सही गाना बनाया है केआरके पर' राखी सावंत ने आगे कहा, 'केआरके एक नंबर का झूठा आदमी है। वो सिर्फ लोगों की आलोचना करता है। मीका सिंह (Mika Singh) जी ने आपके लिए सही गाना बनाया है 'कुत्ता है कुत्ता है।' आप वैसे ही काम कर रहे हो। मुझे अच्छा नहीं लगता आपके बारे में ऐसा बोला लेकिन मैं मजबूर हूं। आप सलमान जी के खिलाफ, उनके फिल्मों के खिलाफ और उनके एनजीओ के खिलाफ बात करते हैं, क्योंकि आप एक नंबर के झूठे हो केआरके।' प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो राखी सावंत इन दिनों अपने गाने 'तेरे ड्रीम में मेरी एंट्री' (Tere Dream Mein Meri Entry) को लेकर जबरदस्त चर्चा बटोर रही हैं। इस गाने में उनके डांस स्टेप्स को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा राखी सावंत कुछ दिन पहले 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) में भी नजर आई थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3w1JTFm

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot