Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, June 29, 2021

प्राजक्‍ता कोली की डॉक्‍यूमेंट्री को मिला Daytime Emmy Awards, मिशेल ओबामा को कहा- शुक्रिया

देश की मशहूर यूट्यूबर और ऐक्‍ट्रेस प्राजक्‍ता कोली () को बड़ी सफलता मिली है। डॉक्‍यूमेंट्री 'क्रिएटर्स फॉर चेंज' (Creators For Change) को () से सम्‍मानित किया गया है, प्राजक्‍ता भी मिशेल ओबामा की इस डॉक्‍यूमेंट्री का हिस्‍सा हैं। इस डॉक्‍यूमेंट्री में प्राजक्‍ता पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की पत्‍नी मिशेल ओबामा (), ल‍िजा कोशी (Liza Koshy) और थेम्‍बे महलाबा (Thembe Mahlaba) के साथ बातचीत करती नजर आती हैं। प्राजक्‍ता अवॉर्ड मिलने से काफी खुश हैं और उन्‍होंने अमेरिका की पूर्व फर्स्‍ट लेडी आभार जताया है। प्राजक्‍ता कहती हैं कि उन्‍हें ग्‍लोबल प्‍लेटफॉर्म पर राय देने का मौका मिला और इसके लिए वह मिशेल ओबामा की शुक्रगुजार हैं। प्राजक्‍ता ने यूट्यूब का भी जताया आभारन्‍यूज एजेंसी 'एएनआई' को दिए बयान में प्राजक्‍ता कहती हैं, 'मुझे इस पर भरोसा करने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन जागते ही यह सुनकर बहुत खुश और आभारी हूं कि हमारे 'क्रिएटर्स फॉर चेंज डॉक्यूमेंट्री' ने डेटाइम एमी जीता है। मेरे जैसे क्रिएटर्स को लगातार प्रभावी बातचीत के लिए एक ग्‍लोबल प्‍लेटफॉर्म देने के लिए YouTube को बहुत सारा प्यार।' 'मिशेल ओबामा जी की आभारी हूं'प्राजक्‍ता ने आगे कहा, 'मैं मिशेल ओबामा जी की बहुत आभारी हूं, जिन्‍होंने मुझे इस शानदार प्रोजेक्‍ट का हिस्सा बनने का मौका दिया। साथ ही मैं लिजा और थेम्बे को बहुत सारा प्यार भेजना चाहूंगी। वाह, क्या अहसास है।' डॉक्‍यूमेंट्री को मिला है नॉन फिक्‍शन स्‍पेशल अवॉर्डडेटाइम एमी अवॉर्ड्स में डॉक्यूमेंट्री 'क्रिएटर्स फॉर चेंज' ने नॉन-फिक्शन स्पेशल अवॉर्ड जीता है। इस डॉक्‍यूमेंट्री में वियतनाम, भारत और नामीबिया में किशोर लड़कियों के अनुभवों को दिखाया गया है, जिन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई को आगे बढ़ाने के लिए विपरीत परिस्‍थ‍ितियों पर भी काबू पाया। फिल्‍म 'जुग जुग जि‍यो' में भी नजर आएंगी प्राजक्‍ताप्राजक्‍ता कोली सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स के लिए कॉन्‍टेंट तो बनाती ही हैं, बीते साल उन्‍होंने नेटफिलिक्‍स की फिल्‍म 'मिसमैच्‍ड' से ऐक्‍ट‍िंग डेब्‍यू भी किया है। इस फिल्‍म में उनके साथ रोहित सर्राफ थे। प्राजक्‍ता आगे फिल्‍म 'जुग जुग जि‍यो' में भी नजर आएंगी। इस फिल्‍म में उनके साथ नीतू कपूर, अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड रोल में होंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y55Pkg

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot