Hindi English News, Entertainment, Shopping, shopping offers, Shopping deals,lifestyle, bollywood, movies, state news, offers, Amazon,amazon offers,Latest news, showbiz, sport, comment, lifestyle, city, video and pictures from the Daily Express and Sunday Express newspapers and Express

Subscribe Us

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, June 27, 2021

नीतू कपूर को ऑफर हुई थी अमिताभ की 'सिलसिला', लाख कोशिशों के बावजूद इसलिए ठुकरा दी थी फिल्म

या यूं कहें कि 'सिलसिला' फिल्म सबसे पहले नीतू कपूर को ऑफर की गई थी? 1981 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे थे। नीतू कपूर को यह फिल्म ऑफर हुई थी, पर शायद उनकी किस्मत में नहीं थी। नीतू कपूर ने खुद इसका खुलासा किया। नीतू कपूर इस वीकेंड डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) में बतौर गेस्ट जज पहुंचीं। यहां कंटेस्टेंट्स ने जहां उन्हें और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को ट्रिब्यूट दिया, वहीं ऐक्ट्रेस ने अपने करियर से जुड़े मजेदार किस्से सुनाए।

यश चोपड़ा (Yash Chopra) की फिल्म 'सिलसिला' (Silsila) और उसके लीड स्टार्स की कहानी भला कौन भूल सकता है? यह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रेखा (Rekha) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की साथ में आखिरी फिल्म थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और अमिताभ-रेखा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा गया। पर क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म रेखा नहीं बल्कि नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को ऑफर की गई थी?


नीतू कपूर को ऑफर हुई थी अमिताभ की 'सिलसिला', लाख कोशिशों के बावजूद इसलिए ठुकरा दी थी फिल्म

या यूं कहें कि 'सिलसिला' फिल्म सबसे पहले नीतू कपूर को ऑफर की गई थी? 1981 में रिलीज हुई इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे थे। नीतू कपूर को यह फिल्म ऑफर हुई थी, पर शायद उनकी किस्मत में नहीं थी। नीतू कपूर ने खुद इसका खुलासा किया। नीतू कपूर इस वीकेंड डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) में बतौर गेस्ट जज पहुंचीं। यहां कंटेस्टेंट्स ने जहां उन्हें और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को ट्रिब्यूट दिया, वहीं ऐक्ट्रेस ने अपने करियर से जुड़े मजेदार किस्से सुनाए।



इसलिए ठुकराई 'सिलसिला'
इसलिए ठुकराई 'सिलसिला'

नीतू कपूर ने ऐसा ही एक किस्सा फिल्म 'सिलसिला' का भी सुनाया। नीतू कपूर ने बताया कि यश चोपड़ा ने उन्हें 'सिलसिला' ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने वह ऑफर ठुकरा दिया था। इसकी वजह थी उनकी (Neetu Kapoor Rishi Kapoor marriage) शादी। नीतू कपूर ने शो में बताया कि यश चोपड़ा ने उन्हें 'सिलसिला' ऑफर की थी, पर उसी दौरान उनकी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ शादी होने जा रही थी। इसलिए उन्होंने वह ऑफर ठुकरा दिया और यश चोपड़ा से कहा था, 'यश जी, यह फिल्म मैं नहीं कर सकती, मेरी शादी होने जा रही है. आप यह मेरी रिंग देखिए।'



नीतू नहीं मानीं, बदली गई पूरी कास्ट
नीतू नहीं मानीं, बदली गई पूरी कास्ट

लेकिन यश चोपड़ा भी तब कहां मानने वाले थे। नीतू कपूर ने आगे बताया कि यश चोपड़ा ने उन्हें मनाने की बहुत कोशिशे कीं, पर वह राजी नहीं हुईं। नीतू कपूर ने यह भी बताया कि यश चोपड़ा 'सिलसिला' में अमिताभ बच्चन के ऑपोजिट उन्हें या फिर परवीन बॉबी (Parveen Babi) को लेना चाहते थे, पर बात नहीं बनी। बाद में अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म की पूरी कास्ट बदली गई।



पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी ठुकरा दी थी 'सिलसिला'
पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी ठुकरा दी थी 'सिलसिला'

बताया जाता है कि 'सिलसिला' फिल्म पद्मिनी कोल्हापुरे को भी ऑफर की गई थी। इसके अलावा यश चोपड़ा फिल्म में अमिताभ के ऑपोजिट स्मिता पाटिल और परवीन बॉबी को लेना चाहते थे। दोनों ने फिल्म साइन भी कर ली थी।



'सिलसिला' की लीड हिरोइन थीं स्मिता- परवीन, लेकिन...
'सिलसिला' की लीड हिरोइन थीं स्मिता- परवीन, लेकिन...

एक इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने बताया था कि 'सिलसिला' में स्मिता पाटिल जया बच्चन वाला रोल प्ले करने वाली थीं, जबकि परवीन बॉबी को रेखा वाला रोल ऑफर किया गया था। बाद में जब यश चोपड़ा फिल्म की फाइनल कास्टिंग के साथ अमिताभ बच्चन के पास गए तो उन्होंने फिल्ममेकर से पूछा था कि क्या वह खुश हैं। तब यश चोपड़ा ने अमिताभ से कहा कि वह 'सिलसिला' में उन्हें, रेखा और जया बच्चन को लेना चाहते हैं। तब अमिताभ ने ऑफर स्वीकार कर लिया, लेकिन साथ ही यश चोपड़ा से कहा कि वह दोनों ऐक्ट्रेसेस (जया और रेखा) को मना लें।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y2sQ7r

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot