बॉलिवुड डायरेक्टर () और उनकी बेटी (Aaliyah Kashyap) सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहते हैं। पिता और बेटी की यह शानदार जोड़ी अक्सर साथ में फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इस बार अनुराग ने अपनी 'प्राउड डैडी' वाली फीलींग फैंस के साथ शेयर की है। दरअसल, अनुराग की बेटी आलिया ( First Salary) अपनी पहली कमाई से पापा को लंच पर बाहर लेकर गईं और उन्होंने बिल भी खुद पे किया। अनुराग के लिए यह काफी इमोशनल मोमेंट था, इसलिए उन्होंने उस पल को कैमरे में रिकॉर्ड करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। अनुराग कश्यप वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखते हैं, 'तो मेरी बेटी आलिया मुझे लंच के लिए बाहर लेकर गईं। यह उसकी पहली कमाई है, खाने का बिल भी आलिया ने खुद पेमेंट किया। उसे यह इनकम यूट्यूब से मिला है।' आपको बता दें कि आलिया एक कामयाब यूट्यूबर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी- खासी फैन फॉलोइंग भी है। आलिया अक्सर फैन्स के साथ वीडियोज शेयर करती रहती हैं। आलिया के YouTube पर 68k से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। आलिया अपने चैनल पर फैमिली, पर्सनल लाइफ, लव, सेक्स से जुड़ी जानकारी वाले वीडियोज बनाकर शेयर करती रहती हैं। आलिया अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड शेन के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं, फिलहाल, वह मुंबई में अपनी फैमिली के साथ रह रही हैं। हाल ही में अनुराग और उनकी बेटी आलिया खासा सुर्खियों में थे। दरअसल, 'फादर्स डे' पर आलिया ने अपने पिता के साथ एक ब्लॉग शेयर किया था। जिसमें वह बहुत ही बेबाकी के साथ अपने पिता से पूछती हैं कि अगर आपकी बेटी प्रेग्नेंट हो जाती है तो आप क्या कहेंगे? इस पर अनुराग कहते हैं,'जब आप बड़े हो जाते हैं तो अपनी जिंदगी से जुड़े सभी फैसले खुद लेते हैं। मैं अपनी बेटी का सपोर्ट ही करुंगा। लेकिन मुझे एक पल के लिए चिंता जरुर होगी। बस इतना कहना चाहता हूं कि अच्छे से रहो, सुरक्षित रहो, फोन ऑन रखो। जब भी जरुरत लगे तो मुझे फोन कर लो।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3doRfvM

No comments:
Post a Comment